शनिवार, सितंबर 28 2024 | 09:51:13 AM
Breaking News
Home / व्यापार / सोना-चांदी के वायदाओं में परस्पर विरुद्ध चालः सोना में रु.161 की तेजी, चांदी रु.1,087 लुढ़की

सोना-चांदी के वायदाओं में परस्पर विरुद्ध चालः सोना में रु.161 की तेजी, चांदी रु.1,087 लुढ़की

Follow us on:

क्रूड ऑयल रु.3 जितना नोमिनल घटाः कॉटन-केंडी वायदा में रु.130 की गिरावटः नैचुरल गैस में सुधारः मेंथा तेल फिसलाः कमोडिटी वायदाओं में 16627.21 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 44368.57 करोड़ रुपये का टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 12101.30 करोड़ रुपये का कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 18550 पॉइंट के स्तर पर

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में शाम चार बज़े तक में 61005.72 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 16627.21 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 44368.57 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स सितंबर वायदा 18550 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 620.08 करोड़ रुपये का हुआ।

कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 12101.30 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना अक्टूबर वायदा सत्र के आरंभ में 74205 रुपये पर खूलकर, 74344 रुपये के दिन के उच्च और 73983 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 74040 रुपये के पिछले बंद के सामने 161 रुपये या 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 74201 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से कारोबार हो रहा था। इनके अलावा गोल्ड-गिनी सितंबर वायदा 26 रुपये या 0.04 फीसदी की तेजी के संग 59700 रुपये प्रति 8 ग्राम पर आ गया। जबकि गोल्ड-पेटल सितंबर वायदा 3 रुपये या 0.04 फीसदी औंधकर 7244 रुपये प्रति 1 ग्राम पर आ गया। सोना-मिनी अक्टूबर वायदा सत्र के आरंभ में 74171 रुपये पर खूलकर, 74280 रुपये के दिन के उच्च और 73929 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 125 रुपये या 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 74102 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से कारोबार हो रहा था।

चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 90177 रुपये पर खूलकर, 90230 रुपये के दिन के उच्च और 88341 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 90135 रुपये के पिछले बंद के सामने 1087 रुपये या 1.21 फीसदी लुढ़ककर 89048 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था। इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 1081 रुपये या 1.2 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 88989 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 1088 रुपये या 1.21 फीसदी गिरकर 88970 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था।

मेटल वर्ग में 2874.79 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा सितंबर वायदा 1.6 रुपये या 0.2 फीसदी लुढ़ककर 807.85 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था। जबकि जस्ता सितंबर वायदा 55 पैसे या 0.21 फीसदी के सुधार के साथ 266.05 रुपये प्रति किलो बोला गया। इसके सामने एल्यूमीनियम सितंबर वायदा 1.35 रुपये या 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 228.25 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा सितंबर वायदा 2.25 रुपये या 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 180.9 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रहा था।

इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 1655.06 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल अक्टूबर वायदा सत्र के आरंभ में 5987 रुपये पर खूलकर, 6002 रुपये के दिन के उच्च और 5925 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 3 रुपये या 0.05 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 5972 रुपये प्रति बैरल के भाव से कारोबार हो रहा था। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी अक्टूबर वायदा बिना बदलाव के 5976 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इनके अलावा नैचुरल गैस सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 206.1 रुपये पर खूलकर, 208.4 रुपये के दिन के उच्च और 205.3 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 202.7 रुपये के पिछले बंद के सामने 3.3 रुपये या 1.63 फीसदी की मजबूती के साथ 206 रुपये प्रति एमएमबीटीयू हुआ। जबकि नैचुरल गैस-मिनी सितंबर वायदा 3.2 रुपये या 1.58 फीसदी की बढ़त के साथ 205.8 रुपये प्रति एमएमबीटीयू पर आ गया।

कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 928.6 रुपये पर खूलकर, 7.7 रुपये या 0.83 फीसदी घटकर 921 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था। कॉटन केंडी सितंबर वायदा 130 रुपये या 0.22 फीसदी औंधकर 58300 रुपये प्रति केंडी बोला गया। कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 7027.60 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 5073.70 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 2048.88 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 288.15 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 76.64 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 461.12 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 402.25 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 1252.81 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 11.98 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 16.19 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 23598 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 26953 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 5099 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 87812 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 26602 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 37903 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 128213 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 14313 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 40044 लोट के स्तर पर था।

इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स सितंबर वायदा सत्र के आरंभ में 18617 पॉइंट पर खूलकर, 18644 के उच्च और 18486 के नीचले स्तर को छूकर, 41 पॉइंट घटकर 18550 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल अक्टूबर 6000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 4.2 रुपये की बढ़त के साथ 188 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस सितंबर 210 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 20 पैसे की नरमी के साथ 0.5 रुपये हुआ।सोना सितंबर 75000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 18 रुपये की बढ़त के साथ 90.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 90000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 405 रुपये की गिरावट के साथ 3341.5 रुपये हुआ। तांबा अक्टूबर 820 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 2.09 रुपये की गिरावट के साथ 17.4 रुपये हुआ। जस्ता अक्टूबर 275 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 1.33 रुपये की गिरावट के साथ 3.15 रुपये हुआ।

पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल अक्टूबर 5900 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 2.6 रुपये की बढ़त के साथ 170.4 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस सितंबर 200 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 1.5 रुपये की गिरावट के साथ 0.4 रुपये हुआ। सोना सितंबर 74000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 78 रुपये की गिरावट के साथ 225 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 85000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 325 रुपये की बढ़त के साथ 1800 रुपये हुआ। तांबा अक्टूबर 800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 51 पैसे के सुधार के साथ 8.8 रुपये हुआ। जस्ता अक्टूबर 265 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 78 पैसे के सुधार के साथ 6.95 रुपये हुआ।

साभार : नैमिष त्रिवेदी

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अमूल ने तिरुपति मंदिर में घी सप्लाई की खबर को अफवाह बता दर्ज कराई शिकायत

अमरावती. डेयरी उत्पादों की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक अमूल ने अफवाह फैलाने वाले …