गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 11:08:04 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / टेस्ला की कार में धमाका होने से कनाडा में गुजरात के 4 लोगों की मौत

टेस्ला की कार में धमाका होने से कनाडा में गुजरात के 4 लोगों की मौत

Follow us on:

टोरंटो. तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार गुरुवार आधी रात के बाद डिवाइडर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में तेज धमाके के बाद आग लग गई। आग लगने से कार में मौजूद 4 लोग जिंदा जल गए और चारों की मौके पर मौत हो गई। मरने वालों की पहचान Keta Gohil और उसके भाई Nil Gohil के रूप में हुई है। पुलिस मरने वाले दो अन्य लोगों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

कार की बैटरी में आग लगने से हुआ हादसा

ये हादसा कनाडा में हुआ है, मरने वाले दोनों बहन-भाई गुजरात के Godhra के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार कार Tesla की थी, प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि उसकी बैटरी में आग लगी, जिससे ये हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कार सेल्फ ड्राइव मोड में थी या फिर ड्राइवर उसे चला रहा था।

घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

Canada पुलिस के अनुसार ये हादसा Toronto के पास हुआ था। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। मरने वाले के परिजनों को इस बात की सूचना दे दी गई है। घटनास्थल के आसपास स्थिति सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि चलती कार में ब्लास्ट के बाद आग लगी थी।

राहगीरों ने की मदद की कोशिश

कार में आग लगने के बाद आसपास से गुजर रहे लोगों ने रुककर मदद करने की कोशिश की। एक बाइक सवार ने कार का शीशा तोड़ने का प्रयास भी किया। लेकिन आग इतनी तेज थी कि वह शीशा नहीं तोड़ पाया। इसके बाद राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और दमकल विभाग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक चारों लोग जलकर मर चुके थे। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

साभार : न्यूज़24

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

युद्ध के खतरे को देखते हुए अमेरिका ने यूक्रेन में अपना दूतावास किया बंद

कीव. रूस यूक्रेन युद्ध के बीच तनाव बढ़ने के बीच अमेरिका ने कीव स्थित अपने …