भोपाल. दीपावली के अवसर पर बजरंग दल ने “अपना त्योहार, अपनो से व्यवहार” के संदेश के पोस्टर लगाए, है। इन पोस्टरों में केवल हिंदू दुकानदारों से दीपावली की खरीदारी करने की अपील की गई है, जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी जुबानी जंग शुरू हो गया है। इन पोस्टर अभियान को कांग्रेस ने समाज में भेदभाव फैलाने वाला करार दिया है। वहीं भाजपा ने इसे “स्वदेशी को बढ़ावा देने” की अपील बताया है। बजरंग दल की तरफ से लगाए गए पोस्टर में संदेश दिया गया है कि दीपावली हिंदुओं का त्यौहर है। आप हिंदुओं से ही खरीदारी करें। इस तरह के पोस्टर भोपाल में अलग-अलग जगह पर लगे है। इस पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि बजरंग दल का उद्देश्य है कि दीपावली पर हिंदू समुदाय का व्यापार और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो, ताकि इस पावन अवसर को सभी समृद्धि और श्रद्धा के साथ मना सकें।
कांग्रेस ने कहा यह समाज में भेदवभाव बढ़ाने वाला कदम
कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने पोस्टर को निंदनीय करार देते हुए कहा कि यह कदम समाज में भेदभाव और वैमनस्यता को बढ़ावा देने वाला है। बजरंग दल का यह बयान हमारे धार्मिक और सामाजिक सौहार्द के खिलाफ है। दीपावली पर हर साल फूल, सब्जी और अन्य सामग्री की खरीद अन्य धर्मों के व्यापारियों से होती है। क्या इससे भगवान की पूजा अधूरी हो जाएगी?
दीपावली मनाने वालों के साथ ही दीपावली मनानी चाहिए
बजरंग दल के पोस्टर पर भाजपा प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा कि पोस्टर में बिल्कुल ठीक लिखा है। जो दीपावली मनाते है उनके साथ ही दीपावली मनानी चाहिए। भारत की संस्कृति कहती है कि विश्व एक परिवार है। हम इसी पर काम करते हैं। अपने विचारों को बढ़ाने जो करना है वो करेंगे।
साभार : अमर उजाला
भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं