गुरुवार, नवंबर 21 2024 | 05:58:30 PM
Breaking News
Home / व्यापार / सोने की वायदा कीमतों में 244 रुपये और चांदी में 641 रुपये की वृद्धिः क्रूड ऑयल 5 रुपये घटा

सोने की वायदा कीमतों में 244 रुपये और चांदी में 641 रुपये की वृद्धिः क्रूड ऑयल 5 रुपये घटा

Follow us on:

मेटल्स, नैचुरल गैस, कॉटन-केंडी, मेंथा तेल में नरमीः कमोडिटी वायदाओं में 8687.51 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 75184.06 करोड़ रुपये का टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 5528.27 करोड़ रुपये का कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 18667 पॉइंट के स्तर पर

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 83872.6 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 8687.51 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 75184.06 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स नवंबर वायदा 18667 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 866.51 करोड़ रुपये का हुआ।

कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 5528.27 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 75088 रुपये पर खूलकर, 75236 रुपये के दिन के उच्च और 74890 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 74901 रुपये के पिछले बंद के सामने 244 रुपये या 0.33 फीसदी की मजबूती के साथ 75145 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया। इनके अलावा गोल्ड-गिनी नवंबर वायदा 67 रुपये या 0.11 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 60995 रुपये प्रति 8 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। जबकि गोल्ड-पेटल नवंबर वायदा 13 रुपये या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 7601 रुपये प्रति 1 ग्राम के भाव पर ट्रेड हो रहा था। सोना-मिनी दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 75097 रुपये पर खूलकर, 75238 रुपये के दिन के उच्च और 74903 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 227 रुपये या 0.3 फीसदी की तेजी के संग 75145 रुपये प्रति 10 ग्राम बोला गया।

चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा सत्र के आरंभ में 89999 रुपये पर खूलकर, 90290 रुपये के दिन के उच्च और 89713 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 89327 रुपये के पिछले बंद के सामने 641 रुपये या 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 89968 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था। इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा 661 रुपये या 0.74 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 89841 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा 657 रुपये या 0.74 फीसदी की मजबूती के साथ 89826 रुपये प्रति किलो हुआ। मेटल वर्ग में 1805.35 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा नवंबर वायदा 2.5 रुपये या 0.31 फीसदी की मंदी रही और यह कॉन्ट्रैक्ट 803.1 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा। जबकि जस्ता नवंबर वायदा 2.25 रुपये या 0.82 फीसदी गिरकर 273.6 रुपये प्रति किलो के भाव से कारोबार हो रहा था। इसके सामने एल्यूमीनियम नवंबर वायदा 85 पैसे या 0.36 फीसदी की नरमी के साथ 236.3 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि सीसा नवंबर वायदा 1.2 रुपये या 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 180 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंचा।

इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 1368.16 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल नवंबर वायदा सत्र के आरंभ में 5781 रुपये पर खूलकर, 5813 रुपये के दिन के उच्च और 5745 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 5 रुपये या 0.09 फीसदी औंधकर 5771 रुपये प्रति बैरल बोला गया। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी नवंबर वायदा 5 रुपये या 0.09 फीसदी घटकर 5773 रुपये प्रति बैरल के भाव पर ट्रेड हो रहा था। इनके अलावा नैचुरल गैस नवंबर वायदा 245.3 रुपये पर खूलकर, 246.1 रुपये के दिन के उच्च और 241.3 रुपये के नीचले स्तर पर पहुंचकर, 246.5 रुपये के पिछले बंद के सामने 3.5 रुपये या 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ 243 रुपये प्रति एमएमबीटीयू पर आ गया। जबकि नैचुरल गैस-मिनी नवंबर वायदा 3.5 रुपये या 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ 243 रुपये प्रति एमएमबीटीयू के भाव पर पहुंचा।

कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल नवंबर वायदा 912.9 रुपये पर खूलकर, 70 पैसे या 0.08 फीसदी की नरमी के साथ 914.9 रुपये प्रति किलो पर आ गया। कॉटन केंडी नवंबर वायदा 180 रुपये या 0.32 फीसदी घटकर 55500 रुपये प्रति केंडी हुआ। कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सोना के विभिन्न अनुबंधों में 2588.22 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 2940.05 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 1073.94 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 147.38 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 37.10 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 546.92 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 530.22 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 837.94 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 2.11 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। जबकि कॉटन केंडी के वायदाओं में 3.05 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 15692 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 32904 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 8370 लोट और गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 97131 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 31109 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 50769 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 172706 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 17197 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 23231 लोट के स्तर पर था। इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स नवंबर वायदा सत्र के आरंभ में 18663 पॉइंट पर खूलकर, 18732 के उच्च और 18663 के नीचले स्तर को छूकर, 15 पॉइंट बढ़कर 18667 पॉइंट के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कमोडिटी ऑप्शंस ऑन फ्यूचर्स में क्रूड ऑयल नवंबर 5800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति बैरल 6.2 रुपये की गिरावट के साथ 62.7 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस नवंबर 250 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 1.7 रुपये की गिरावट के साथ 7.6 रुपये हुआ।

सोना नवंबर 75000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 142 रुपये की बढ़त के साथ 770 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 90000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 373 रुपये की बढ़त के साथ 1600 रुपये हुआ। तांबा नवंबर 810 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 85 पैसे की नरमी के साथ 7.9 रुपये हुआ। जस्ता नवंबर 280 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का कॉल ऑप्शन प्रति किलो 9 पैसे की नरमी के साथ 2.5 रुपये हुआ। पुट ऑप्शंस में क्रूड ऑयल नवंबर 5800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति बैरल 5 रुपये की गिरावट के साथ 85.6 रुपये हुआ। जबकि नैचुरल गैस नवंबर 240 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति एमएमबीटीयू 1.4 रुपये की बढ़त के साथ 9.35 रुपये हुआ। सोना नवंबर 75000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति 10 ग्राम 73 रुपये की गिरावट के साथ 619.5 रुपये हुआ। इसके सामने चांदी नवंबर 90000 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 369 रुपये की गिरावट के साथ 1540.5 रुपये हुआ। तांबा नवंबर 800 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 2.16 रुपये की बढ़त के साथ 9.85 रुपये हुआ। जस्ता नवंबर 270 रुपये की स्ट्राइक प्राइस का पुट ऑप्शन प्रति किलो 81 पैसे के सुधार के साथ 3.31 रुपये हुआ।

साभार : नैमिष त्रिवेदी

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …