शनिवार, नवंबर 23 2024 | 06:39:07 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी को बताया अरविंद केजरीवाल से अच्छा मुख्यमंत्री

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आतिशी को बताया अरविंद केजरीवाल से अच्छा मुख्यमंत्री

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना के बीच तल्खी के बारे में हर कोई जानता है। आप सरकार और एलजी के बीच किसी न किसी योजना या अन्य मुद्दे को लेकर अनबन समय-समय पर होती रही है लेकिन शुक्रवार को एक कार्यक्रम में अलग ही नजारा दिखाई दिया। इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय (IGDTUW) के 7वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की जमकर तारीफ की है।

एलजी बोले- पूर्ववर्ती सीएम से आतिशी हजार गुना बेहतर

कार्यक्रम में एलजी सक्सेना ने आतिशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे आज खुशी है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री एक महिला हैं और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह अपने पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री से हजार गुना बेहतर हैं। उपराज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में शामिली हुईं आतिशी की ओर देखकर यह टिप्पणी की। जब एलजी यह बयान दे रहे थे उस दौरान मख्यमंत्री आतिशी भी मंच पर मौजूद थी। आतिशी मंच पर एलजी के पास बैठी नजर आईं।

एलजी ने केजरीवाल पर कसा तंज

एलजी ने सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल का तो नाम नहीं लिया लेकिन उनकी इशारा आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम केजरीवाल की तरफ ही था। केजरीवाल सरकार के दौरान एलजी का मुख्यमंत्री से मतभेद किसी से छिपी हुई बात नहीं है और कई मुद्दों पर टकराव भी हुआ था।

एलजी ने छात्राओं से कही ये बात

अपने संबोधन में सक्सेना ने छात्राओं से कहा कि जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, आपके सामने चार मार्गदर्शक बातें होती हैं। पहला है स्वयं के प्रति आपकी जिम्मेदारी, दूसरा है अपने माता-पिता और परिवार के प्रति आपकी जिम्मेदारी, जबकि तीसरा है समाज और राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी। एलजी ने कहा कि चौथी जिम्मेदारी यह है कि आप स्वयं को एक ऐसी महिला के रूप में साबित करें, जिसने लिंग भेदभाव की दीवार को तोड़ा और सभी क्षेत्रों में दूसरों के बराबर खड़ी हुई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आतिशी ने भी छात्राओं को संबोधित किया।

सितंबर में केजरीवाल ने दिया था सीएम पद से इस्तीफा

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सितंबर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि वह चुनाव में जनता से ईमानदारी का प्रमाण पत्र मांगेंगे। केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया था।

साभार : इंडिया टीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर के 12वीं तक के स्कूल बंद करने का दिया आदेश

नई दिल्ली. दिल्ली की हवा डेंजर लेवल पर पहुंच गई है. बढ़ते एयर पॉल्यूशन (Delhi …