गुरुवार, दिसंबर 05 2024 | 07:17:41 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / प्रयागराज के रसूलाबाद घाट का नाम अब चंद्रशेखर आजाद घाट होगा

प्रयागराज के रसूलाबाद घाट का नाम अब चंद्रशेखर आजाद घाट होगा

Follow us on:

लखनऊ. प्रयागराज में गंगा किनारे स्थित रसूलाबाद घाट का नाम बदला गया है. रसूलाबाद घाट का नाम अब बदल कर चंद्रशेखर आजाद घाट होगा. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज नगर निगम ने यह फैसला लिया है. इस बारे में हफ्ते भर में औपचारिक आदेश जारी कर वहां नया शिलापट्ट लगा दिया जाएगा. यहां रसूलाबाद घाट गंगा नदी के तट पर है.

रसूलाबाद घाट पर रोजाना कई शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. इसी घाट पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का भी दाह संस्कार किया गया था. प्रयागराज नगर निगम ने इसकी कवायद 1991 में ही शुरू कर दी थी. 1991 में नगर निगम सदन ने प्रस्ताव पारित कर दिया था. हालांकि 33 साल पहले प्रस्ताव पारित होने के बावजूद अभी तक इस पर औपचारिक तौर पर आदेश जारी नहीं हो सका था.

मुख्यमंत्री के सामने उठा था मुद्दा

सीएम योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज दौरे पर आए थे. तब उन्होंने अपने इस दौरे पर नगर निगम भी गए थे. इस दौरान नगर निगम में कई पार्षदों ने उनके सामने इस मुद्दे को उठाया था. पार्षदों द्वारा उठाए गए मुद्दे पर सीएम योगी ने इस बारे में मेयर गणेश केसरवानी और नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को उचित फैसला लेने को कहा था.

नगर निगम ने अब रसूलाबाद घाट का नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर करने का फैसला ले लिया है. यह घोषणा मेयर गणेश केसरवानी ने की है. जल्द ही इस बारे में सभी औपचारिकताएं पूरी कर लिए जाने की उम्मीद है. महाकुंभ का विस्तार भी अब रसूलाबाद घाट तक हो गया है. ऐसे में महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु भी अब रसूलाबाद घाट को देख सकेंगे.

बता दें कि प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरूआत होने जा रही है. 26 फरवरी तक चलने वाली इस महाकुंभ की तैयारी काफी तेजी से चल रही है. इस संदर्भ में सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों को देखने के लिए प्रयागराज आए हुए थे.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बदायूं की जामा मस्जिद विवाद पर अब 10 दिसंबर को होगी सुनवाई

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में संभल में जामा मस्जिद के लिए सर्वे के दौरान शुरू हुई …