शनिवार, दिसंबर 21 2024 | 03:39:05 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / एएसआई ने पूरा किया 5 हिन्दू प्राचीन तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वे

एएसआई ने पूरा किया 5 हिन्दू प्राचीन तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का सर्वे

Follow us on:

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 को 5 प्राचीन तीर्थ स्थलों और 19 कूपों का गहन निरीक्षण किया. इस अभियान में भद्रकाश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि और प्राचीन तीर्थ श्मशान मंदिर समेत कई स्थलों को शामिल किया गया. सुरक्षा कारणों के चलते इस सर्वेक्षण को गोपनीय रखा गया था. इसलि सर्वेक्षण का काम सुबह 6 बजे ही शुरू कर दिया गया था.

देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां और शिवलिंग मिले

डीएम के अनुसार, प्राचीन शिव मंदिर का सर्वे पहले ही पूरा हो चुका है. 46 साल बाद मंदिर के दरवाजे खोलने पर वहां कई देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां और पुरातन शिवलिंग मिला. अंदर धूल जम चुकी थी, जिसे पुलिसकर्मियों ने स्वयं साफ किया. मंदिर में भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की प्राचीन मूर्तियां पाई गईं. मंदिर के पास एक पुराने कुएं की खुदाई के दौरान भी ऐतिहासिक मूर्तियां मिलीं, जिससे इलाके में आस्था और जिज्ञासा का माहौल बन गया.

कोर्ट के आदेश पर 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद में किए गए सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़कने की घटना को देखते हुए, इस बार भारी पुलिस बल तैनात किया गया. प्रशासन और ASI ने सुनिश्चित किया कि निरीक्षण शांति और सुरक्षा के बीच पूरा हो। संभल में हो रहा यह सर्वे क्षेत्र के गौरवशाली अतीत को उजागर करने और उसकी ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

साभार : जी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सांसद जियाउर्रहमान बर्क गिरफ्तारी से बचने और मुकदमा रद्द करने के लिए हाईकोर्ट पहुंचे

लखनऊ. संभल हिंसा मामले में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों को रद्द कराने के लिए सपा …