शनिवार, अप्रैल 12 2025 | 02:22:49 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / 1 अप्रैल से दिल्ली में 15 साल से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल

1 अप्रैल से दिल्ली में 15 साल से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल

Follow us on:

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार अब हर मोर्चे पर सख्ती से काम से करती दिख रही है. प्रदूषण पर भी दिल्ली सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज इस बारे में सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पहले हमें दिल्ली से होने वाले प्रदूषण को रोकना होगा, तब जाकर हम दूसरे राज्यों को बोल पाएंगे.

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को समाप्त करने के लिए 15 साल पुरानी गाड़ियों को 1 अप्रैल से पेट्रोल नहीं मिलेगा. हम एक टीम का गठन रहे हैं, जो 15 साल पुराने व्हीकल को आईडेंटिफाई करेगी. हैवी व्हीकल को लेकर पहले जांच करेंगे कि आखिर कौन से व्हीकल दिल्ली में दाखिल हो रहे हैं. जो तय नियम है क्या उसी के तहत दिल्ली में दाखिल हो रहे हैं या नहीं. साथ ही यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को प्लांटेशन ड्राइव में जोड़ा जाएगा.

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली में कई बड़े ऑर्गेनाइजेशन हैं, जिनकी वजह प्रदूषण होता है. हम उन्हें भी निर्देश जारी कर रहे हैं कि प्रदूषण को कम करने के लिए नए गैजेट्स को लगाएं. दिल्ली की हाई राइज बिल्डिंग पर एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य होगा. दिल्ली में जितने कमर्शियल कॉम्प्लेक्स हैं, होटल हैं, उन्हें भी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य होगा. दिल्ली में जो खाली लैंड हैं, उसमें नए जंगल तैयार किए जाएंगे ताकि प्रदूषण में कमी लाई जा सके.

सिरसा ने कहा कि हम क्लाउड सीडिंग को लेकर भी काम करना शुरू करेंगे. दिल्ली में जो नई हाई राइज बिल्डिंग बन रही है, उसके लिए भी नए नियम लागू होंगे. हमारा एक ही लक्ष्य है, जो प्रदूषण कर रहा है समाधान भी वही देगा. जब हम अपने राज्य का प्रदूषण कम करेंगे, तभी हम दूसरे राज्यों को बोल पाएंगे. दिल्ली का अपना प्रदूषण भी 50 फ़ीसदी से ज्यादा है. हमने अपनी अथॉरिटी को कहा है कि सरकार पूरी तरीके से सपोर्ट करने के लिए तैयार है.

साभार : एनडीटीवी

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मोहन सिंह बिष्ट ने दिल्ली के मुस्तफाबाद का नाम शिव विहार करने का नाम किया पेश

नई दिल्ली. भाजपा विधायक और दिल्ली विधानसभा के उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने शुक्रवार को मुस्तफाबाद …