गुरुवार, दिसंबर 25 2025 | 10:55:41 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / अमेरिका में पकड़ा गया भारत में हमले करने वाला गैंगस्टर हैप्पी पासिया

अमेरिका में पकड़ा गया भारत में हमले करने वाला गैंगस्टर हैप्पी पासिया

Follow us on:

वाशिंगटन. विदेश में बैठकर भारत में हमले कराने का आरोपी गैंगस्‍टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्‍पी पासिया अमेरिकी एजेंसियों के हत्‍थे चढ़ा है. इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय एजेंसियां उसे भारत लाने की कोशिश में जुट गई है. सूत्रों की मानें तो नेशनल इन्‍वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) अब गैंगस्‍टर हैप्‍पी पासिया को भारत लाने की कोशिशों में जुट गई है. NIA ने इसक लिए भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा है. हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्‍पी पासिया पर पंजाब में 14 ग्रेनेड हमले करने या फिर कराने का आरोप है. अमेरिकी एजेंसी FBI की मानें तो हरप्रीत सिंह पंजाब में टेरर अटैक कराने का आरोपी है और वह दो इंटरनेशनल टेररिस्‍ट ऑर्गेनाइजेशन से जुड़ा हुआ है.

आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को भारत प्रत्यर्पित कराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा है. विदेश मंत्रालय की ओर से तमाम कागजी औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा. उसके बाद इस मामले में प्रत्यर्पण संबंधित आवेदन अमेरिका को भेजा जाएगा. NIA के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. गैंगस्‍टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्‍टम डिपार्टमेंट (ICE) ने उसे अपनी कस्टडी में लिया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद भारतीय जांच एजेंसी NIA एक्टिव हुई. हरप्रीत सिंह पर कई गंभीर आरोप हैं.

5 लाख रुपये का इनाम

पिछले कुछ समय पहले ही जांच एजेंसी NIA ने हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. जांच एजेंसी के अनुसार, हरप्रीत सिंह पर चंडीगढ़ सेक्टर-10 में ग्रेनेड हमला, बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर बम धमाका जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में आरोप है. इन सभी मामलों में उसका नाम मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया है. जांच एजेंसियों को लंबे समय से उसकी तलाश है. अमेरिका में गिरफ्तारी के बाद अब हरप्रीत को भारत प्रत्‍यर्पित करने की संभावना बढ़ी है.

14 से ज्‍यादा ग्रेनेड अटैक

पंजाब में हाल ही में हुए 14 से अधिक ग्रेनेड हमलों में शामिल मोस्ट वांटेड गैंगस्‍टर हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासिया को शुक्रवार को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया. FBI (सैक्रामेंटो) द्वारा X पर पोस्ट किए गए एक बयान के अनुसार, हरप्रीत सिंह पर पंजाब में आतंकवादी हमलों में शामिल होने का आरोप है और वह कथित तौर पर दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों से जुड़ा हुआ है. अधिकारियों ने कहा कि वह अवैध रूप से अमेरिका में घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल किया. एफबीआई ने कहा, ‘आज (शुक्रवार) भारत के पंजाब में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार एक कथित आतंकवादी हरप्रीत सिंह को FBI और ERO ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया है. वह दो अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से जुड़ा हुआ है. वह अवैध रूप से अमेरिका में घुसा और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल किया.’

साभार : न्यूज18

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शन के दौरान जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को पुलिस ने हिरासत में लिया

लंदन. क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को मंगलवार को सेंट्रल लंदन में अरेस्ट किया गया …