शनिवार, दिसंबर 27 2025 | 08:14:40 PM
Breaking News
Home / राज्य / मध्यप्रदेश / राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम करेगी भोपाल में लव जिहाद की जांच

राष्ट्रीय महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम करेगी भोपाल में लव जिहाद की जांच

Follow us on:

भोपाल. निजी कॉलेज में कई छात्राओं से दुष्कर्म और लव जिहाद के मामले पर राष्ट्रीय महिला बाल आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने 3 सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है। टीम 3 से 5 मई तक भोपाल पहुंच कर जांच करेगी। झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर की अध्यक्षता में इसका गठन किया गया है। जांच समिति 3 से 5 मई को भोपाल का दौरा करेगी। सभी पक्षों से मुलाकात कर विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपेगी।

यह है पूरा मामला

राजधानी भोपाल के एक निजी कॉलेज में लव जिहाद का मामला सामने आया है। इसमें पहले कॉलेज की एक छात्रा को प्यार के जाल में फंसाया गया, फिर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया। इसके बाद उसी अश्लील वीडियो को वायरल करने का डर दिखाकर पीड़िता पर दबाव बनाया गया और उसे ब्लैकमेल किया गया। पीड़िता पर यह भी दबाव बनाया गया कि वह अपनी दोस्तों से भी ये सब करवाए। अब तब पांच पीड़िताएं सामने आ चुकी हैं। मामले पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें से 4 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, एक अन्य की तलाश जारी है। इस घटना के सामने आने के बाद आरोपियों और इनको संरक्षण देने वालो पर कड़ी कार्यवाही की मांग जोर-शोर से उठने लगी है।

तीन अलग-अलग थाने में मामला दर्ज

मामले में भोपाल के तीन अलग-अलग थानों में केस भी दर्ज किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, छात्रों के इस में शामिल आरोपी पहले तो युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाते थे, फिर उनके साथ अवैध संबंध बनाकर उसका वीडियो बना लेते थे। इसके बाद उनकी सहेलियों से दोस्ती कराने और उनसे भी यही सब कराने पर मजबूर करते थे। इस मामले में शामिल दो आरोपी कोलकाता रहते हैं, सभी आरोपी विशेष धर्म से आते हैं, जबकि पीड़िता हिंदू है।

साभार : अमर उजाला

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भोपाल में मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

भोपाल. प्रदेश की राजधानी भोपाल को आठ साल के इंतजार के बाद शनिवार को मेट्रो रेल …