सोमवार, दिसंबर 22 2025 | 09:00:35 PM
Breaking News
Home / राज्य / गुजरात / गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी विधायक चैतर वसावा को किया गिरफ्तार

गुजरात पुलिस ने आम आदमी पार्टी विधायक चैतर वसावा को किया गिरफ्तार

Follow us on:

अहमदाबाद. गुजरात के आप विधायक चैतर वसावा को शनिवार को हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. विधायक पर आरोप था कि उसने नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा के एक पंचायत पदाधिकारी पर कथित तौर पर हमला कर, उसे जान से मारने की कोशिश की. दर्ज FIR में बताया गया कि यह घटना शनिवार को विधायक चैतर वसावा के निर्वाचन क्षेत्र डेडियापाड़ा के अंतर्गत प्रांत कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान हुई. जिसमें विधायक ने स्थानीय स्तर की समन्वय समिति ‘आपनो तालुको वाइब्रेंट तालुको’ (ATVT) के सदस्य के रूप में नियुक्ति के लिए अपने नामित व्यक्ति पर विचार नहीं किए जाने पर आपत्ति जताई और बाद वह भड़क गए. जिसके बाद पंचायत अधिकारी पर हमला कर दिया.

इस तरह किया हमला

दर्ज एफआईआर में कहा गया कि जब बैठक में शामिल देदियापदा तालुका पंचायत अध्यक्ष संजय वसावा ने विरोध किया, तो विधायक ने उन पर मोबाइल फोन फेंक कर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर चोट लग गई. एफआईआर के अनुसार, विधायक ने शिकायतकर्ता पर गिलास से हमला करने की भी कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. हालांकि, जैसे ही शीशा टूटा, विधायक ने शीशे के टुकड़े उठाए और संजय वसावा की ओर बढ़े और उन्हें जान से मारने की धमकी दी. वसावा किसी तरह भागने में सफल रहा. विधायक ने एक महिला अध्यक्ष के साथ भी गाली गलौज की थी. कार्यालय में रखी कुर्सियां भी इस हमले में क्षतिग्रस्त हो गई है.

इसके तहत की गई शिकायत

विवाद के बाद डेडियापाडा पुलिस स्टेशन में कई धाराओं पर मामला दर्ज किया गया. हत्या का प्रयास करने को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, शब्दों, इशारों के माध्यम से किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना के मामले को लेकर धारा 79 , स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के मामले को लेकर धारा 115 (2), आपराधिक धमकी के मामले में धारा 351 (3), जानबूझकर अपमान करना को लेकर धारा 352 और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में धारा 324 (3) के तहत एफआईआर दर्ज की गई.

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उठाए सख्त कदम

आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के बाद डेडियापाडा में तनाव बढ़ने की स्थिति पैदा हो गई है. जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में एक जगह पर चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया. जिससे किसी भी तरह की हिंसा होने से रोका जा सके.

गिरफ्तारी का मुख्य कारण बीजेपी की हार

आम आदमी पार्टी के कर्ताधर्ता अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आप विधायक को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि विसावदर में बीजेपी आप से हार गई, जिस कारण से बीजेपी के अंदर गुस्सा था. उन्होंने वसावा की गिरफ्तारी करने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में बीजेपी ने आप विधायक चैतर वसावा को गिरफ्तार कर लिया है. विसावदर उपचुनाव में आप से हारने के बाद बीजेपी बौखला गई है. अगर उन्हें लगता है कि ऐसी गिरफ्तारियों से आप डर जाएगी तो यह उनकी सबसे बड़ी भूल है. गुजरात की जनता अब बीजेपी के कुशासन, बीजेपी की गुंडागर्दी और तानाशाही से तंग आ चुकी है, अब गुजरात की जनता बीजेपी को जवाब देगी.

साभार : टीवी9 भारतवर्ष

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने महाराष्ट्र और गुजरात राज्यों के 4 जिलों को कवर करने वाली दो मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाओं को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज रेल …