गुरुवार, दिसंबर 11 2025 | 03:19:25 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / आलिया भट्ट की पूर्व मैनेजर उनके साथ ही धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार

आलिया भट्ट की पूर्व मैनेजर उनके साथ ही धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार

Follow us on:

मुंबई. बॉलीवुड में लगभग हर एक सेलिब्रिटी का पर्सनल मैनेजर है. जो उनकी हर एक चीज को संभालते हैं जिनमें उनका बैंक अकाउंट भी शामिल होता है. कई बार सिलेब्रिटीज का अपने मैनेजर पर भरोसा  मुश्किल में डाल देता है. हाल ही में आलिया भट्ट के साथ उनके एक्स मैनेजर ने धोखाधड़ी की है. जिसके आरोप में उनकी  एक्स मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी एक्स मैनेजर ने बड़ी रकम का गबन किया और  आलिया भट्ट की प्रॉडक्शन कंपनी में हेरा फेरी करके उन्हें नुकसान पहुंचाया है. एक्स मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद अब सवाल है कि इस तरह के धोखाधड़ी के मामलों में दोषी पाए जाने पर सजा कितनी हो सकती है? चलिए आपको बताते हैं.

कितनी हो सकती है धोखाधड़ी को लेकर सजा?

आलिया भट्ट की मैनेजर ने उनके साथ तकरीबन 77 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है. इस रकम को गबन कर के उन्होंने आलिया की प्रोडक्शन कंपनी को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक्स मैनेजर को गिरफ्तार किया है. इस तरह के मामलों में जहां किसी के साथ धोखाधड़ी करके उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचाया जाता है. इसे लेकर कानून काफी सख्त रुख अपनाता है. आपको बता दें ऐसे मामलों में भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 के तहत अगर आरोपी दोषी पाया जाता है, तो उसे 7 साल तक की जेल और जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं. हालांकि  कोर्ट केस के सभी पहलुओं की जांच करने के बाद ही सजा तय करता है. बता दें इस मामले में फिलहाल जांच जारी है.

इन बॉलीवुड स्टार्स के साथ भी हो चुकी है धोखाधड़ी

आलिया भट्ट अकेली नहीं हैं जिनके साथ उनके करीबी या भरोसेमंद लोगों ने धोखाधड़ी की हो. इससे पहले सुष्मिता सेन के साथ भी उनकी मैनेजर ने ऐसे ही गड़बड़ी की थी. श्रद्धा कपूर के साथ एक इवेंट कंपनी ने पेमेंट को लेकर ठगी की थी. तो वहीं राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा के नाम पर किसी ने फर्जी मेल बनाकर पैसे ऐंठने की कोशिश की थी. यहां तक कि अमिताभ बच्चन को भी फेक कंपनियों और ब्रांड्स के नाम पर कई बार निशाना बनाया गया है.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

ऑडियो बुक : भारत 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि)

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

टीवी अभिनेत्री सारा खान ने लक्ष्मण का अभिनय करने वाले अभिनेता सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक से किया विवाह

मुंबई. ‘बिदाई…’ टीवी सीरियल की फेमस एक्ट्रेस सारा खान ने दूसरी शादी कर ली है। …