कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। पुलिस ने अब तक इस मामले में 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जनता दल (सेक्युलर) और विभिन्न हिंदू संगठनों ने तीखा विरोध जताते हुए मंगलवार को ‘मद्दुर बंद’ का ऐलान किया है।
घटना को लेकर विपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोला है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक डॉ. अश्वथ नारायण ने इसे कानून-व्यवस्था की बड़ी विफलता करार दिया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार ने खुद यह स्वीकार किया है कि यह एक पूर्व-नियोजित घटना थी, जो गंभीर चिंता का विषय है।
विरोध प्रदर्शन और तनाव के मद्देनज़र इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।
SHABD,New Delhi, September 9, 2025
Matribhumisamachar


