मंगलवार, दिसंबर 09 2025 | 05:02:54 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / आतंकवाद और व्यापार साथ नहीं चल सकते तथा पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते: राजनाथ सिंह

आतंकवाद और व्यापार साथ नहीं चल सकते तथा पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते: राजनाथ सिंह

Follow us on:

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया की अपनी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान 9 अक्टूबर, 2025 को कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया के उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री श्री रिचर्ड मार्लेस के साथ एक व्यापक द्विपक्षीय बैठक की। ये बैठक भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के पाँच वर्ष पूरे होने के अवसर पर हुई, जिसमें दोनों पक्षों ने सैन्य अभ्यास, समुद्री सुरक्षा, रक्षा उद्योग सहयोग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में संयुक्त अनुसंधान सहित कई क्षेत्रों में रक्षा सहयोग को गहरा करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता को दौहराया।

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों को रेखांकित करने वाले गहरे सांस्कृतिक संबंधों और साझा लोकतांत्रिक मूल्यों पर ज़ोर दिया और कहा कि व्यापक रणनीतिक साझेदारी ने द्विपक्षीय संबंधों की समग्र दिशा के अनुरूप रक्षा सहयोग में उल्लेखनीय विस्तार देखा है। यह बातचीत तीन प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर के साथ समाप्‍त हुई: सूचना साझाकरण पर एक समझौता, पनडुब्बी खोज और बचाव सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन और संयुक्त स्‍टाफ वार्ता की स्थापना पर संदर्भ की शर्तें।

बैठक के दौरान श्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के खतरे के संबंध में भारत के रुख को दोहराया कि ‘’आतंक और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार साथ-साथ नहीं चल सकते तथा पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते’’। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट होने का भी आग्रह किया।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री एंथनी अल्बानीज़ बैठक में थोड़ी देर के लिए शामिल हुए और श्री राजनाथ सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया। रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी शुभकामनाएं व्‍यक्‍त कीं और मई 2025 में हुए चुनाव में श्री अल्बानीज़ को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। श्री एंथनी अल्बानीज़ ने श्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत की उल्लेखनीय आर्थिक प्रगति की सराहना की, विशेष रूप से रक्षा, साइबर सुरक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में। उन्होंने लाखों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में भारत की सफलता की भी प्रशंसा की और आने वाले वर्षों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के लिए उत्साह व्यक्त किया।

बैठक के बाद एक संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया, जिसमें भारत-ऑस्ट्रेलिया रक्षा साझेदारी को परिभाषित करने वाली बढ़ती गहराई और आपसी विश्वास को रेखांकित किया गया।

इससे पहले दिन में श्री राजनाथ सिंह का ऑस्ट्रेलिया के सहायक रक्षा मंत्री श्री पीटर खलील ने स्वागत किया और उन्हें औपचारिक स्‍टेयर गार्ड सम्‍मान दिया गया। उनके कार्यक्रमों के अंतर्गत केसी-30ए बहुउद्देशीय परिवहन एवं टैंकर विमान (एमआरटीटी) पर हवा से हवा में ईंधन भरने का एक लाइव प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें कैनबरा जाते समय एक एफ-35 विमान में ईंधन भरा गया। इस प्रदर्शन में पिछले वर्ष हवा से हवा में ईंधन भरने संबंधी कार्यान्वयन व्यवस्था के बाद बढ़ती अंतर-संचालनीयता का प्रदर्शन किया गया। ऑस्ट्रेलियाई संसद भवन पहुँचने पर श्री राजनाथ सिंह का श्री रिचर्ड मार्लेस की उपस्थिति में पारंपरिक स्वागत किया गया।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारतीय मूल के उद्यमी देवेश मिस्त्री का दुबई में निधन

दुबई. भारतीय मूल के एंटरप्रेन्योर देवेश मिस्त्री का दुबई में निधन हो गया है। उनकी कंपनी …