शनिवार, दिसंबर 20 2025 | 12:37:57 AM
Breaking News
Home / व्यापार / ईडी ने 2700 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में गणेश ज्वेलरी के 12 ठिकानों पर मारे छापे

ईडी ने 2700 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में गणेश ज्वेलरी के 12 ठिकानों पर मारे छापे

Follow us on:

मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गणेश ज्वेलरी से जुड़े 2700 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई की है. इस सिलसिले में ईडी ने कोलकाता, हैदराबाद और अहमदाबाद समेत कुल 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. अधिकारियों के अनुसार, तलाशी अभियान के तहत सबसे ज्यादा 10 छापे कोलकाता में मारे गए, जबकि हैदराबाद और अहमदाबाद में एक-एक स्थान पर कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई गणेश ज्वेलरी द्वारा कथित तौर पर किए गए बैंक ऋण धोखाधड़ी की जांच का हिस्सा है.

2 अलग-अलग मामलों में छापेमारी

यह छापेमारी ईडी द्वारा पश्चिम बंगाल में की जा रही अन्य जांचों के समानांतर हुई है. हाल ही में, एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग के दो अलग-अलग मामलों में भी कार्रवाई की थी, जिसमें से एक मामला नगर पालिकाओं में करोड़ों रुपये लेकर नौकरी देने के घोटाले से और दूसरा बैंक ऋण जालसाजी से संबंधित है.

इन छापों के दौरान राज्य के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस का साल्ट लेक स्थित कार्यालय भी जांच के दायरे में आया था. इसके अलावा, दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर, शरत बोस रोड और उत्तरी बाहरी इलाके नागेरबाजार में भी तलाशी अभियान चलाया गया. न्यू अलीपुर में कलकत्ता हाईकोर्ट के एक वकील के आवास पर भी छापा मारा गया था. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक ईडी टीम के साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान मौजूद रहे.

पहले भी हो चुका है ऐसा

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब नगर पालिका नौकरी घोटाले में सुजीत बोस ईडी के रडार पर आए हैं. इससे पहले जनवरी 2024 में भी ईडी ने उनके आवास और कार्यालय पर एक साथ छापा मारकर उनका मोबाइल फोन और कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए थे. नगर पालिका नौकरी घोटाले में ईडी की यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भी इसी मामले में एक नया आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी कर रहा है.

साभार : जी न्यूज

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

​पीएनबी मेटलाइफ ने बरेली, उत्तर प्रदेश में नई शाखा खोलकर अपनी उपस्थिति मजबूत की

  बरेली, दिसंबर 2025 : ​भारत की अग्रणी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, पीएनबी …