मंगलवार, दिसंबर 16 2025 | 01:11:55 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ में सामने आई भगवान गणेश के प्रिय मोदक के पीछे की मधुर कहानी

सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ में सामने आई भगवान गणेश के प्रिय मोदक के पीछे की मधुर कहानी

Follow us on:

मुंबई, अक्टूबर 2025: सोनी सब का शो ‘गाथा शिव परिवार की – गणेश कार्तिकेय’ अपनी दिव्य कहानियों के माध्यम से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना रहा है। यह शो भगवान शिव (मोहित मलिक), माता पार्वती (श्रेनु पारिख) और उनके पुत्र भगवान गणेश (एकांश कठरोटिया) व भगवान कार्तिकेय (सुभान खान) की अद्भुत यात्रा को दर्शाता है।

इस बार की भावनात्मक पौराणिक कथा भगवान गणेश के प्रिय मोदक के पीछे छिपे मीठे रहस्य को उजागर करती है। कहानी की शुरुआत होती है माता पार्वती से, जो अपने मिठाई-प्रेमी पुत्र को संयम का पाठ सिखाने के लिए जानबूझकर उनके मनपसंद लड्डुओं में चीनी डालना भूल जाती हैं। भगवान गणेश पहले तो निराश होते हैं, लेकिन वे आदरपूर्वक मिठाई छोड़ देते हैं। यह देखकर उनके भाई भगवान कार्तिकेय भावुक हो जाते हैं और मार्गदर्शन के लिए भगवान शिव से सलाह लेते हैं। भगवान शिव की प्रेरणा से वे ऋषि अत्रि की पत्नी, करुणामयी अनुसूइया माता के पास जाते हैं। अनुसूइया माता एक भव्य भोज के दौरान एक नई मिठाई बनाती हैं — मोदक, जो स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिकता, सोच और संतुलन का प्रतीक बनता है। जब भगवान गणेश इस अनोखी मिठाई का स्वाद चखते हैं, तो उनका सारा दुख दूर हो जाता है। उसी क्षण से मोदक उनके हृदय के सबसे प्रिय बन जाते हैं — प्रेम, देखभाल और सजगता का अनंत प्रतीक।

भगवान गणेश की भूमिका निभा रहे एकांश कठरोटिया ने इस प्यारी कहानी के बारे में कहा, “मुझे इस कहानी की शूटिंग बहुत पसंद आई क्योंकि इसमें गणेश जी के परिवार का प्यार झलकता है। पार्वती मां उन्हें डांटने के लिए नहीं, बल्कि उनकी देखभाल के लिए मिठाई बनाना बंद करती हैं। जब अनुसूइया मां मोदक बनाती हैं, तो वह गणेश के लिए विशेष रूप से प्रेम से बनाया गया पकवान होता है। यही वजह है कि मोदक उनका प्रिय प्रसाद बनता है — क्योंकि वह सिर्फ स्वादिष्ट नहीं, बल्कि स्नेह और ममता से भरा होता है।”

देखिए ‘गाथा शिव परिवार की – गणेश कार्तिकेय’, सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, केवल सोनी सब पर।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

राशि का पुष्पा की पटोला साड़ी पहनने का फैसला सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में परिवार में खलबली मचा देता है

मुंबई, दिसंबर 2025: सोनी सब का लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ पुष्पा (करुणा पाण्डे) और उनके …