शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 11:35:13 PM
Breaking News
Home / व्यापार / सप्ताह के दौरान सोना वायदा 4024 रुपये और चांदी वायदा 8319 रुपये लुढ़काः क्रूड ऑयल वायदा में 19 रुपये का सुधार

सप्ताह के दौरान सोना वायदा 4024 रुपये और चांदी वायदा 8319 रुपये लुढ़काः क्रूड ऑयल वायदा में 19 रुपये का सुधार

Follow us on:

इलायची वायदा में 105 रुपये का ऊछालः मेंथा तेल वायदा में 4.70 रुपये की नरमीः नैचुरल गैस वायदा 14.40 रुपये की गिरावटः कमोडिटी वायदाओं में 395984.86 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 4467770.26 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ साप्ताहिक टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 317998.38 करोड़ रुपये का हुआ कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 29240 पॉइंट के स्तर पर

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर 14 से 20 नवंबर के सप्ताह के दौरान कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस, इंडेक्स फ्यूचर्स और ऑप्शंस में 4863814.85 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 395984.86 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 4467770.26 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का दिसंबर वायदा 29240 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ। कमोडिटी ऑप्शंस में साप्ताहिक आधार पर कुल प्रीमियम टर्नओवर 40469.27 करोड़ रुपये का हुआ।

आलौच्य अवधि के सप्ताह के दौरान कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 317998.38 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 126748 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 127048 रुपये और नीचे में 120762 रुपये पर पहुंचकर, 126751 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 4024 रुपये या 3.17 फीसदी लुढ़ककर 122727 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। गोल्ड-गिनी नवंबर वायदा सप्ताह के अंत में 2731 रुपये या 2.67 फीसदी गिरकर 99616 रुपये प्रति 8 ग्राम हुआ। गोल्ड-पेटल नवंबर वायदा 316 रुपये या 2.47 फीसदी लुढ़ककर 12484 रुपये प्रति 1 ग्राम सप्ताह के अंत में बंद हुआ। सोना-मिनी दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 127010 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 127096 रुपये और नीचे में 120700 रुपये पर पहुंचकर, 4090 रुपये या 3.23 फीसदी औंधकर सप्ताह के अंत में 122578 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। गोल्ड-टेन नवंबर वायदा प्रति 10 ग्राम सप्ताह के आरंभ में 127595 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 127595 रुपये और नीचे में 121086 रुपये पर पहुंचकर, 126902 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 3994 रुपये या 3.15 फीसदी गिरकर 122908 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा।

चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 162851 रुपये के भाव पर खूलकर, 163333 रुपये के उच्च और 151000 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 162470 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 8319 रुपये या 5.12 फीसदी की गिरावट के साथ 154151 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ। इनके अलावा चांदी-मिनी नवंबर वायदा सप्ताह के अंत में 7277 रुपये या 4.45 फीसदी की गिरावट के साथ 156421 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ। जबकि चांदी-माइक्रो नवंबर वायदा सप्ताह के अंत में 7250 रुपये या 4.43 फीसदी गिरकर 156450 रुपये प्रति किलो हुआ।

मेटल वर्ग में 16531.72 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। सप्ताह के अंत में तांबा नवंबर वायदा 17.25 रुपये या 1.7 फीसदी औंधकर 996.8 रुपये प्रति किलो पर आ गया। जबकि जस्ता नवंबर वायदा 85 पैसे या 0.28 फीसदी की नरमी के साथ सप्ताह के अंत में 304.85 रुपये प्रति किलो पर आ गया। इसके सामने एल्यूमीनियम नवंबर वायदा 7.9 रुपये या 2.89 फीसदी घटकर 265.1 रुपये प्रति किलो के भाव पर सप्ताह के अंत में बंद हुआ। जबकि सीसा नवंबर वायदा 4.7 रुपये या 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ 179.4 रुपये प्रति किलो के भाव पर सप्ताह के अंत में बंद हुआ।

इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 61418.21 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 5323 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 5399 रुपये के उच्च और 5213 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में 19 रुपये या 0.36 फीसदी की मजबूती के साथ 5263 रुपये प्रति बैरल बंद हुआ। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी दिसंबर वायदा 21 रुपये या 0.4 फीसदी की तेजी के संग 5263 रुपये प्रति बैरल के भाव सप्ताह के अंत में पर पहुंचा। इनके अलावा नैचुरल गैस दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 428 रुपये के भाव पर खूलकर, 430 रुपये के उच्च और 396.5 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 432 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 14.4 रुपये या 3.33 फीसदी लुढ़ककर 417.6 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बंद हुआ। जबकि नैचुरल गैस-मिनी दिसंबर वायदा सप्ताह के अंत में 14.4 रुपये या 3.33 फीसदी औंधकर 417.6 रुपये प्रति एमएमबीटीयू पर आ गया।

कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल नवंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 912.6 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के अंत में 4.7 रुपये या 0.51 फीसदी गिरकर 908 रुपये प्रति किलो हुआ। इलायची नवंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 2435 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के अंत में यह वायदा 105 रुपये की बढ़त के साथ 2641 रुपये प्रति किलोग्राम सप्ताह के अंत में बंद हुआ।

कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर आलौच्य अवधि के सप्ताह के दौरान सोना के विभिन्न अनुबंधों में 179477.79 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 138520.60 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 11325.95 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 1882.46 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 154.92 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 3163.06 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 9042.64 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 52307.60 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 19.57 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई।

सप्ताह के अंत में ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 10392 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 36461 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 6716 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 84207 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 10204 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 12394 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 12882 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 26486 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 15129 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 12113 लोट के स्तर पर था।

इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 30046 पॉइंट पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में 30046 के उच्च और 28760 के नीचले स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में 1260 पॉइंट लुढ़ककर 29240 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ।

Credit : Naimish Trivedi

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आरबीआई ने रेपो रेट 0.25% की कटौती कर 5.25% किया

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को वह बड़ी घोषणा कर दी जिसका …