शुक्रवार, जनवरी 09 2026 | 02:47:06 AM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / कनाडा के ब्रैम्पटन में भीषण आग लगने से एक भारतीय नागरिक सहित 5 लोगों की मौत

कनाडा के ब्रैम्पटन में भीषण आग लगने से एक भारतीय नागरिक सहित 5 लोगों की मौत

Follow us on:

ओटावा. कनाडा के ओंटारियो प्रांत में भीषण आग लगने से भारतीय नागरिक समेत 5 लोगों की मौत हो गई है। यह आग ब्रैम्पटन में लगी। टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ने कहा कि उसने अग्नि हादसे में जान गंवाने वाले प्रभावित परिवार से संपर्क किया है। भारतीय दूतावास की तरफ से पीड़ित परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।

दूतावास ने घटना पर जताया दुःख

भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्रैम्पटन में हुई विनाशकारी आग की घटना में भारतीय नागरिकों की मौत से हम बहुत दुखी हैं। वाणिज्य दूतावास शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है।’’ सीटीवी न्यूज के मुताबिक आग 19-20 नवंबर की देर रात 2.15 बजे मैकलॉघलिन और रिमेंबरेंस रोड के क्षेत्र में 12 बनस वे पर लगी। आग की घटना में तीन महिलाओं और एक छोटे बच्चे की मौत हो गई।

मरने वालों में एक बच्चा और 3 महिलाएं शामिल

पूरे प्रकरण की जांच ओंटारियो के फायर मार्शल कार्यालय द्वारा की जा रही है। कांस्टेबल टायलर बेल ने बताया कि घटनास्थल पर ही तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई थी। सीबीसी न्यूज़ ने उनके हवाले से बताया कि अस्पताल ले जाए गए लोगों में से एक गर्भवती महिला थी और बच्चे को जन्म देने के लिए उसकी आपातकालीन सर्जरी की गई, लेकिन बच्चे की मौत हो गई। गर्भवती महिला आग से बचने के लिए खिड़की से कूद गई थी। वह घायल हो गई है। कांस्टेबल ने बताया कि अस्पताल में भर्ती चार अन्य लोगों की हालत स्थिर है, हालांकि कुछ की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

साभार : इंडिया टीवी

‘गांधी जी की राजनीतिक यात्रा के कुछ पन्ने’ पुस्तक के बारे में जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें :

https://matribhumisamachar.com/2025/12/10/86283/

आप इस ई-बुक को पढ़ने के लिए निम्न लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं:

https://www.amazon.in/dp/B0FTMKHGV6

यह भी पढ़ें : 1857 का स्वातंत्र्य समर : कारण से परिणाम तक

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

बड़ी खबर: अमेरिका ने भारत के नेतृत्व वाले इंटरनेशनल सोलर अलायंस सहित 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से नाता तोड़ा

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐतिहासिक और कड़ा कदम उठाते हुए 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों, …