शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 08:34:48 PM
Breaking News
Home / व्यापार / सप्ताह के दौरान सोना वायदा में 2777 रुपये और चांदी वायदा में 8316 रुपये का ऊछालः क्रूड ऑयल वायदा 27 रुपये बढ़ा

सप्ताह के दौरान सोना वायदा में 2777 रुपये और चांदी वायदा में 8316 रुपये का ऊछालः क्रूड ऑयल वायदा 27 रुपये बढ़ा

Follow us on:

कमोडिटी वायदाओं में 345488 करोड़ रुपये और कमोडिटी ऑप्शंस में 4786340 करोड़ रुपये का दर्ज हुआ साप्ताहिक टर्नओवरः सोना-चांदी के वायदाओं में 273235 करोड़ रुपये का हुआ साप्ताहिक कारोबारः बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स फ्यूचर्स 30013 पॉइंट के स्तर पर

मुंबईः देश के अग्रणी कमोडिटी डेरिवेटिव्स एक्सचेंज एमसीएक्स पर 21 से 27 नवंबर के सप्ताह के दौरान कमोडिटी वायदा, ऑप्शंस और इंडेक्स फ्यूचर्स में 5131891.40 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज हुआ। कमोडिटी वायदाओं में 345488.55 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि कमोडिटी ऑप्शंस में 4786340.10 करोड़ रुपये का नॉशनल टर्नओवर हुआ। बुलियन इंडेक्स बुलडेक्स का दिसंबर वायदा 30013 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ। कमोडिटी ऑप्शंस में कुल प्रीमियम टर्नओवर 30256.59 करोड़ रुपये का हुआ।

आलौच्य अवधि के सप्ताह के दौरान कीमती धातुओं में सोना-चांदी के वायदाओं में 273235.41 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। एमसीएक्स सोना दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 122373 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 126175 रुपये और नीचे में 121546 रुपये पर पहुंचकर, 122727 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 2777 रुपये या 2.26 फीसदी ऊछलकर 125504 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। गोल्ड-गिनी दिसंबर वायदा सप्ताह के अंत में 1825 रुपये या 1.82 फीसदी की तेजी के संग 102212 रुपये प्रति 8 ग्राम हुआ। गोल्ड-पेटल दिसंबर वायदा सप्ताह के अंत में 245 रुपये या 1.95 फीसदी की मजबूती के साथ 12806 रुपये प्रति 1 ग्राम बंद हुआ। सोना-मिनी दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 122361 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 125800 रुपये और नीचे में 121500 रुपये पर पहुंचकर, सप्ताह के अंत में 2887 रुपये या 2.36 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 125465 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। गोल्ड-टेन दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में प्रति 10 ग्राम 123621 रुपये पर खूलकर, सप्ताह के दौरान इंट्रा-डे में ऊपर में 127134 रुपये और नीचे में 123022 रुपये पर पहुंचकर, 124023 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 2881 रुपये या 2.32 फीसदी की तेजी के संग 126904 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंचा।

चांदी के वायदाओं में चांदी दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 153750 रुपये के भाव पर खूलकर, 163974 रुपये के दिन के उच्च और 150350 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 154151 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 8316 रुपये या 5.39 फीसदी की बढ़त के साथ 162467 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ। इनके अलावा चांदी-मिनी फरवरी वायदा सप्ताह के अंत में 8389 रुपये या 5.3 फीसदी बढ़कर 166671 रुपये प्रति किलो के भाव पर बंद हुआ। जबकि चांदी-माइक्रो फरवरी वायदा 8364 रुपये या 5.29 फीसदी की तेजी के संग सप्ताह के अंत में 166615 रुपये प्रति किलो हुआ।

मेटल वर्ग में 18015.06 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। तांबा दिसंबर वायदा सप्ताह के अंत में 15.95 रुपये या 1.59 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट 1020.7 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। जबकि जस्ता दिसंबर वायदा 1.75 रुपये या 0.59 फीसदी तेज होकर यह कॉन्ट्रैक्ट सप्ताह के अंत में 299.1 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ। इसके सामने एल्यूमीनियम दिसंबर वायदा 2 रुपये या 0.75 फीसदी बढ़कर 270.45 रुपये प्रति किलो के भाव पर सप्ताह के अंत में बंद हुआ। जबकि सीसा दिसंबर वायदा 15 पैसे या 0.08 फीसदी के सुधार के साथ 181.75 रुपये प्रति किलो के भाव पर सप्ताह के अंत में बंद हुआ।

इन जिंसों के अलावा कारोबारियों ने एनर्जी सेगमेंट में 54199.82 करोड़ रुपये के सौदे किए। एमसीएक्स क्रूड ऑयल दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 5220 रुपये के भाव पर खूलकर, 5296 रुपये के दिन के उच्च और 5108 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 27 रुपये या 0.51 फीसदी की मजबूती के साथ 5290 रुपये प्रति बैरल बंद हुआ। जबकि क्रूड ऑयल-मिनी दिसंबर वायदा 26 रुपये या 0.49 फीसदी की तेजी के संग 5289 रुपये प्रति बैरल के भाव पर पहुंचा। इनके अलावा नैचुरल गैस दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 416.7 रुपये के भाव पर खूलकर, 430.9 रुपये के दिन के उच्च और 392.8 रुपये के नीचले स्तर को छूकर, 417.6 रुपये के पिछले बंद के सामने सप्ताह के अंत में 4.5 रुपये या 1.08 फीसदी लुढ़ककर 413.1 रुपये प्रति एमएमबीटीयू बंद हुआ। जबकि नैचुरल गैस-मिनी दिसंबर वायदा 4.5 रुपये या 1.08 फीसदी औंधकर 413.1 रुपये प्रति एमएमबीटीयू पर बंद हुआ।

कृषि जिंसों में मेंथा ऑयल दिसंबर वायदा सप्ताह के आरंभ में 920.9 रुपये के भाव पर खूलकर, सप्ताह के अंत में 12.3 रुपये या 1.33 फीसदी गिरकर 909.5 रुपये प्रति किलो हुआ।

कारोबार की दृष्टि से एमसीएक्स पर सप्ताह के दौरान सोना के विभिन्न अनुबंधों में 153538.26 करोड़ रुपये और चांदी के विभिन्न अनुबंधों में 119697.15 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई। इसके अलावा तांबा के वायदाओं में 12056.26 करोड़ रुपये, एल्यूमीनियम और एल्यूमीनियम-मिनी के वायदाओं में 2037.17 करोड़ रुपये, सीसा और सीसा-मिनी के वायदाओं में 232.17 करोड़ रुपये, जस्ता और जस्ता-मिनी के वायदाओं में 3685.15 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।

इन जिंसों के अलावा क्रूड ऑयल और क्रूड ऑयल-मिनी के वायदाओं में 7823.16 करोड़ रुपये के ट्रेड दर्ज हुए। जबकि नैचुरल गैस और नैचुरल गैस-मिनी के वायदाओं में 46288.96 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। मेंथा ऑयल के वायदा में 31.23 करोड़ रुपये की खरीद बेच की गई।

सप्ताह के अंत में ओपन इंटरेस्ट सोना के वायदाओं में 4828 लोट, सोना-मिनी के वायदाओं में 22967 लोट, गोल्ड-गिनी के वायदाओं में 12205 लोट, गोल्ड-पेटल के वायदाओं में 178542 लोट और गोल्ड-टेन के वायदाओं में 17376 लोट के स्तर पर था। जबकि चांदी के वायदाओं में 6169 लोट, चांदी-मिनी के वायदाओं में 32663 लोट और चांदी-माइक्रो वायदाओं में 79193 लोट के स्तर पर था। क्रूड ऑयल के वायदाओं में 14645 लोट और नैचुरल गैस के वायदाओं में 16019 लोट के स्तर पर था।

इंडेक्स फ्यूचर्स में बुलडेक्स दिसंबर वायदा 29199 पॉइंट पर खूलकर, 30120 के उच्च और 28950 के नीचले स्तर को छूकर, सप्ताह के अंत में 773 पॉइंट बढ़कर 30013 पॉइंट के स्तर पर बंद हुआ।

                                 

Credit : Namish Trivedi

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

आरबीआई ने रेपो रेट 0.25% की कटौती कर 5.25% किया

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को वह बड़ी घोषणा कर दी जिसका …