शुक्रवार, दिसंबर 05 2025 | 08:30:24 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में विवाह के बीच अफरातफरी, विराट ने किया अन्विता का अपहरण

सोनी सब के ‘इत्ती सी खुशी’ में विवाह के बीच अफरातफरी, विराट ने किया अन्विता का अपहरण

Follow us on:

मुंबई, दिसंबर 2025 : सोनी सब का शो ‘इत्ती सी खुशी’ अपनी उम्मीद, मोहब्बत और पारिवारिक गर्मजोशी भरी कहानी से दर्शकों से जुड़ रहा है। यह शो अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की कहानी बताता है, जो हमेशा अपने परिवार को प्राथमिकता देती आई है — पिता सुहास (वरुण बडोला) और भाई-बहनों का हर मुश्किल समय में साथ देती रही है। अपनी यात्रा में वह दो बिलकुल अलग पुरुषों के बीच फँस जाती है: विराट (रजत वर्मा), जिनके स्थिर प्यार से उसे ताकत मिलती है, और संजय (ऋषि सक्सेना), जिनकी पृष्ठभूमि में छुपी योजनाएँ उसके संसार को खतरे में डाल देती हैं। इस दौरान उसकी माँ हेतल (नेहा एस.के. मेहता) अपनी अनपेक्षित हरकतों से घटनाओं में मोड़ ला देती हैं, जबकि संजय की माँ माधुरी (उत्कर्षा नायक) अन्विता को परिवार में स्वीकार करने में संकोच कर नई तनाव पैदा करती हैं।

आने वाले एपिसोड में, विराट, सुहास, चिड़िया (अन्विता की बहन) और हेतल अन्विता की शादी में विराट को पहुँचाने की कोशिश करते हैं, मगर संजय की कड़ी सुरक्षा उन्हें रोक देती है, और जब तक विराट पहुँचता है — विवाह समारोह पहले ही संपन्न हो चुका होता है। शादी को स्वीकार न करते हुए विराट अन्विता का अपहरण कर ले जाता है और उसे अपने फार्महाउस पर ले जाता है, जहाँ अन्विता अंततः उसका सामना करती है, उसे थप्पड़ मारती है और कहती है कि उसे कभी छोड़कर नहीं जाना चाहिए था — उसे अपनी अनदेखी की पीड़ा और इस बात की याद दिलाते हुए कि संजय हमेशा उसका स्थायी सहारा रहा है।

विराट के फिर से प्रकट होने के बाद — क्या अन्विता सचमुच संजय और बच्चों के साथ आगे बढ़ पाएगी?

विराट का किरदार निभाने वाले रजत वर्मा ने कहा, “यह ट्रैक विराट के लिए बहुत तीव्र है, क्योंकि उसकी हताशा और भावनाएँ ऐसे रूप ले लेती हैं जो खुद उसके लिए भी अप्रत्याशित हैं। वह प्रेम, पछतावे और अपनी गलतियों के बीच फँसा हुआ है, और यही द्वंद्व हर उस कदम को प्रेरित करता है जो वह उठाता है। दर्शकों को विराट का एक बहुत नाज़ुक पहलू देखने को मिलेगा — ऐसा पहलू जो यह सोचने पर मजबूर कर देगा कि कोई प्रेम के लिए कितनी दूर तक जा सकता है। मुझे लगता है कि दर्शक रोमांच से बँधे रहेंगे, और मैं बेसब्री से चाहता हूँ कि वे हमारे साथ इस नाटकीय सफर का अनुभव करें।”

‘इत्ती सी खुशी’ देखने के लिए हर सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, केवल सोनी सब पर जुड़ें

Featured Article

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एआई की वजह से बाधा के बावजूद मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में जबरदस्त वृद्धि की संभावना: संजय जाजू

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण (आईएंडबी) सचिव श्री संजय जाजू ने आज मुंबई में कहा कि आर्टिफिशियल …