रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में 42 बार की चैंपियन मुंबई टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मौजूदा सीजन के बाकी बचे मैचों से हटने का फैसला किया है। अजिंक्य रहाणे ने ‘निजी कारणों’ का हवाला देते हुए रणजी ट्रॉफी 2025-26 के आगामी मैचों के लिए अपनी अनुपलब्धता जाहिर की है। मुंबई को अपना अगला मुकाबला 22 जनवरी से हैदराबाद के खिलाफ खेलना है, जिसमें रहाणे मैदान पर नहीं दिखेंगे।
मुख्य बातें: क्यों बाहर हुए रहाणे?
-
निजी कारण: रहाणे ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को सूचित किया है कि वे निजी वजहों से रेड-बॉल क्रिकेट के इस सीजन के बाकी दो लीग मैचों (हैदराबाद और दिल्ली के खिलाफ) में उपलब्ध नहीं रहेंगे।
-
औसत प्रदर्शन: इस सीजन में रहाणे का बल्ला कुछ खास नहीं चला है। उन्होंने 4 मैचों में केवल एक शतक लगाया है।
-
कप्तानी पहले ही छोड़ी: सीजन की शुरुआत से पहले ही रहाणे ने कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद शार्दुल ठाकुर को टीम की कमान सौंपी गई थी।
मुंबई टीम की वर्तमान स्थिति
रहाणे की अनुपस्थिति के बावजूद मुंबई की टीम ग्रुप डी की पॉइंट्स टेबल में 24 अंकों के साथ शीर्ष (Top) पर बनी हुई है। टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में जीत दर्ज की है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं।
युवाओं के पास सुनहरा मौका
रहाणे के बाहर होने से अब मुंबई के मध्यक्रम में जगह खाली हुई है। चयनकर्ताओं की नजरें अब पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे और मुशीर खान जैसे युवाओं पर होंगी कि वे नॉकआउट दौर से पहले टीम को मजबूती प्रदान करें।
Matribhumisamachar


