शनिवार, सितंबर 21 2024 | 06:17:37 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2019 के परिणाम

केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2019 के परिणाम

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). संघ लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 18 अगस्त, 2019 को आयोजित केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2019 तथा 02 नवम्बर से 27 नवम्बर, 2020  तक व्यक्तित्व परीक्षण के लिए आयोजित साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल नामतः सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) तथा सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में सहायक कमांडेट (ग्रुप क) के पदों पर नियुक्ति हेतु अंतिम रूप से अनुशंसित कुल 264 उम्मीदवारों की एक सूची दिनांक 05.02.2021 के प्रेस नोट के तहत अधिसूचित की गई थी जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

सामान्य ईडब्ल्यूएस अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
132

(01 भू.सै. सहित)

81*

(06 भू.सै. सहित)

30

(03 भू.सै. सहित)

21

(02 भू.सै. सहित)

264 (12 भू.सै. सहित)

*माननीय गुवाहाटी उच्च न्यायालय के आदेश पर एक उम्मीदवार का परिणाम रोक लिया गया था।

ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों से संबंधित लंबित मामलों में माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अंतर्गत सूचित सभी 30 रिक्तियों को माननीय न्यायालय का अंतिम निर्णय आ जाने तक भरा नहीं गया था। तथापि, इस परीक्षा में सामान्य अर्हता मानदंडों के आधार पर अर्हक पाए गए ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 10 उम्मीदवारों का परिणाम उनकी ईडब्ल्यूएस स्थिति के संबंध में निर्णय आने तक सामान्य श्रेणी के रूप में जारी किया गया था।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2019  के नियम 16 (4) तथा (5) के अनुसार, आयोग ने संबंधित श्रेणियों में अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यता क्रम में 70 उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची तैयार की थी जिसका विवरण निम्नानुसार है:

सामान्य ईडब्ल्यूएस अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
35

 

34

 

 

01

 

70

जैसा कि उपरोक्त पैरा 2 में उल्लेख किया गया है, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अंतर्गत पात्रता संबंधी मामला निर्णयाधीन होने के कारण ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित सूची जारी नहीं की जा सकी क्योंकि ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए मांग की गई सभी रिक्तियां भरी नहीं गई थी। माननीय न्यायालय का निर्णय याचिकाकर्ताओं के विरूद्ध होने की स्थिति में कुछ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की पात्रता के सामान्य श्रेणी में परिवर्तित होने के कारण, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए तैयार की गई आरक्षित सूची में भी परिवर्तन होना था।

इस बात पर भी बल दिया गया था कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2019 का परिणाम तथा आरक्षित सूची, माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय में लंबित पड़े मामले में दिए जाने वाले आदेशों के परिणामस्वरूप अनिवार्य रूप से होने वाले परिवर्तनों के अध्यधीन थे।

केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2019 के परिणाम की घोषणा के बाद, आयोग ने गौरव सिंह एवं अन्य बनाम भारत संघ एवं अन्य के मामले में रिट याचिका (सिविल) 8938/2020 में माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध माननीय उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुमति याचिका (सिविल) संख्या 426/2021 दायर की। प्रतिवादी रिट याचिकाकर्ताओं को ईडब्ल्यूएस श्रेणी के रूप में स्वीकार करने संबंधी मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय ने उक्त विशेष अनुमति याचिका (सिविल) में निर्णय दिनांक 18.05.2022 को संघ लोक सेवा आयोग के पक्ष में पारित किया है।

उपरोक्त विशेष अनुमति याचिका (सिविल) में माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुपालन में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2019 के व्यक्तित्व परीक्षण हेतु साक्षात्कार में उपस्थित हुए ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ईडब्ल्यूएस श्रेणी के रूप में स्वीकार करने संबंधी मामले पर पुनः विचार किया गया तथा संशोधित पुनरीक्षा एवं पात्रता प्रमाणन के आधार पर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2019 का परिणाम पुनः तैयार किया गया तथा संशोधित सूची संलग्न है।

नियुक्ति हेतु कुल 288 उम्मीदवारों की अनुशंसा की गई है जिनका विवरण निम्नानुसार है :-

सामान्य ईडब्ल्यूएस अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
125

(01 भू.सै. सहित)

30 82

(07$ भू.सै. सहित)

30

(03 भू.सै. सहित)

21#

(01 भू.सै. सहित)

288 (12 भू.सै. सहित)

01 उम्मीदवार का रोका गया परिणाम घोषित कर दिया गया है।

# दिनांक 05.02.2021 को घोषित अंतिम परिणाम के उपरांत अंतिम रूप से अनुशंसित 01 भूतपूर्व सैनिक (अ.ज.जा.) की उम्मीदवारी निरस्त कर दी गई थी। इस निरस्तीकरण के कारण उत्पन्न रिक्ति के लिए एक अन्य अ.ज.जा. उम्मीदवार की अनुशंसा की गई है।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2019 के नियम 16 (4) तथा (5) के अनुसार आयोग ने संबंधित श्रेणियों में अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के नीचे योग्यताक्रम में 79 उम्मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची तैयार की है, जिसका विवरण निम्नानुसार है:

सामान्य ईडब्‍ल्‍यूएस अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
42 02* 34 01 79

* ईडब्‍ल्‍यूएस श्रेणी की आरक्षित सूची में केवल 02 उम्मीदवार उपलब्ध है।

सरकार द्वारा विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति, उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर तथा उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा की नियमावली में निहित सभी निर्धारित पात्रता शर्तों/ प्रावधानों के पूरा किए जाने के अध्यधीन तथा सत्यापन, जहां किया जाना हो, के संतोषजनक ढंग से पूरा किए जाने पर की जाएगी। विभिन्न सेवाओं में आबंटन, प्राप्त की गई मेरिट तथा उम्मीदवारों द्वारा दी गई सेवाओं की वरीयता के आधार पर किया जाएगा।

सरकार द्वारा भरी जाने के लिए सूचित रिक्तियों की संख्या निम्नानुसार है:-

सेवा का नाम रिक्तियों की कुल संख्या
सामान्य ईडब्ल्यूएस अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
सीआरपीएफ 45 10 29 16 08 108
बीएसएफ 61 10 18 05 06 100
आईटीबीपी 19 02 06 01 28
एसएसबी 29 06 19 07 05 66
सीआईएसएफ 13 02 10 02 01 28
कुल 167 30 82 30 21 330*

     * कुल रिक्तियों में से पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित 10% रिक्तियों सहित।

ईब्ल्यूएस श्रेणी के अंतर्गत अनुशंसित निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले 11 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है:

0503982 0509236 0510104 0826252 0837339 0857755
0858715 1508001 1512786 1513075 5406148  

संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट ‘सुविधा काउंटर’ स्थित है। उम्मीदवार अपनी परीक्षा/ भर्ती से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी/ स्पष्टीकरण व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271/ 23381125 पर प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे के बीच किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http//www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा।

अनुशंसित उम्मीदवारों की योग्यता क्रम में संशोधित सूची पृष्ठ सं.5 से आरंभ होती है। यह सूची दिनांक 05.02.2021 को अधिसूचित अनुशंसित उम्मीदवारों की सूची के अधिक्रमण में है।

सूची देखने के लिए यहां पर क्लिक करें:

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://vyaparapp.in/store/Pustaknama/15

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

मोदी कैबिनेट ने एक देश एक चुनाव को दी मंजूरी

नई दिल्ली. देश में एक देश एक चुनाव को आज मोदी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई। …