मुंबई (मा.स.स.). फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयज (एफडब्लूआईसीई ) ने लीना मणिमेकलाई द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर पर अपनी आपत्ती जताते हुए इसका विरोध किया है। एफडब्लूआईसीई के प्रेसिडेंट बी.एन. तिवारी ने कहा कि दुनिया भर में करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर की हम निंदा करते हैं। लीना मणिमेकलाई द्वारा निर्देशित डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर पर मनोरंजन उद्योग के कार्यकर्ताओं, तकनीशियनों और अभिनेताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले एफडब्ल्यूआईसीई ने कहा है कि इससे हम सबको गहरा ठेस पहुंचा है और उन्हें एक श्रद्धेय देवी के इस तरह के चित्रण का कोई कारण नहीं दिखता है। यह लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के अलावा कुछ नहीं है। काली का पोस्टर बेहद निंदनीय है और इसे एफडब्लूआईसीई द्वारा स्वीकार नहीं किया जा सकता है। बी.एन. तिवारी ने कहा है कि एफडब्लूआईसीई निर्देशक लीना मणिमेकलाई के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है और हम भारत में उक्त डॉक्यूमेंट्री के रिलीज का विरोध करते हैं।
