खेल डेस्क (मा.स.स.). श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टी20 मैच में अर्धशतक लगा कर रिकॉर्ड बनाया है. टी20 में कई खिलाड़ियों ने 50 रन पूरे किये हैं. उनमें से कुछ तो बहुत कम गेंदों पर ही बने हैं. इसके बाद भी श्रीलंका के कप्तान की चर्चा इस लिए हो रही है क्योंकि उन्होंने ऐसा डेथ ओवर में वो भी टारगेट का पीछा करते हुए कर दिखाया है. इसमें भी विशेष बात यह है कि शनाका ने पहली 12 गेंदों में मात्र 6 रन बनाये थे. उसके बाद उनका बल्ला जो चला, फिर रिकॉर्ड बनाकर ही रुका. श्रीलंका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से था.
