मुंबई (मा.स.स.). बॉलीवुड में इस समय तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के रिश्ते की चर्चा जोरों पर है. खास बात यह है कि ये जोड़ी चोरी छिपे कुछ नहीं करती. बिग बॉस 15 से तेजस्वी और करण के रिश्ते की शुरूआत हुई थी. इसके बाद सभी के सामने दोनों एक-दूसरे को अपना पार्टनर मान चुके हैं. तेजस्वी प्रकाश के जन्मदिन पर दोनों गोवा घूमने के लिए गए. उनके इस सेलिब्रेशन के कई वीडियो और फोटो इन्टरनेट पर वायरल हो रहे हैं. जहां दूसरों का कैमरा नहीं पहुंच सका, वहां की कुछ फोटो कारण कुंद्रा ने अपने सोशल मीडिया पर डाल कर तेजस्वी प्रकाश के लिए अपने प्यार का इजहार किया है.
