जम्मू (मा.स.स.). जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कल से सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. सुबह कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट कर बताया की दो और आतंकवादियों को मौत की नींद सुला दिया गया है. एक आतंकवादी को कल ही मौत के घाट उतार दिया गया था. इन सभी आतंकवादियों के तार लश्कर से जुड़े थे. आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि एक आतंकवादी की पहचान जुनैद शीरगोजरी के रूप में की गई है. यह आतंकी 13 मई को पुलिसकर्मी रियाज अहमद की हत्या में शामिल था.
