मुंबई (मा.स.स.). रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एयरटेल जैसी कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं. लेकिन बीएलएनएल अभी भी आपको सस्ते में इंटरनेट प्रयोग कने का मौका देता है. बीएसएनएल के 347 रुपये के प्रीपेड प्लान में आपको 56 दिनों तक अनलिमिटेड कालिंग के साथ ही प्रतिदिन 2 जीबी का डाटा मिलता है. इस तरह देखेंगे तो एक जीबी डाटा की कीमत मात्र 3 रुपये पड़ती है. इसके साथ ही कम्पनी प्रतिदिन 100 एसएमएस भी देती है.
