सोमवार, जनवरी 13 2025 | 12:12:49 PM
Breaking News
Home / राज्य / अन्य-राज्य / ओडिशा में 8 लाख से अधिक लाभार्थियों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य

ओडिशा में 8 लाख से अधिक लाभार्थियों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). ओडिशा के पंचायती राज और पेयजल, वन एवं पर्यावरण एवं सूचना और जनसंपर्क मंत्री प्रदीप कुमार अमात ने केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के कार्यान्वयन पर चर्चा की।

गिरिराज सिंह ने पीएमएवाई (जी) योजना की स्थिति जांच और समीक्षा करने के लिए राज्य के दौरे पर गई ग्रामीण विकास मंत्रालय की केंद्रीय टीम द्वारा राज्य में बताई गई कई अनियमितताओं पर चिंता जताई। लाभार्थियों की सूची में 37 फीसदी विसंगतियां थीं। आवास-सॉफ्ट वेबसाइट पर डेटा अपलोड करने में विसंगतियां थीं। इसके अलावा, लाभार्थियों के बैंक खाता संख्या में हेराफेरी, अपात्र व्यक्तियों को धन का हस्तांतरण और वैध व्यक्तियों को लाभ से वंचित रखने जैसी विसंगतियां पाई गईं। गिरिराज सिंह ने पीएमएवाई-जी के लोगो को बदलने पर भी गंभीर आपत्ति जताई जो योजना के दिशानिर्देशों के विरुद्ध है।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने राज्य में पीएमएवाई-जी योजना की प्रभावी निगरानी, पंचायतों का सोशल ऑडिट करने और शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छ भारत मिशन के साथ योजना और हर घर में बिजली कनेक्शन के लिए सौभाग्य योजना, नल से पानी मुहैया करने के लिए हर घर नल से जल और एलपीजी/गैस कनेक्शन के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि इसका सम्मिलन अभी भी महज 20-25 फीसदी है।

सिंह ने कहा कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राज्य सरकार के साथ मिलकर ओडिशा में 8 लाख से अधिक लाभार्थियों को घर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि आदिवासी और पिछड़े जिलों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। बैठक में सहमति बनी कि केन्द्रीय टीम द्वारा बताई गई विसंगतियों को दूर किया जाएगा और फर्जी लाभार्थियों व मिलीभगत वाले अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

फिर खोला गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, 6 बक्सों में निकल चुका है खजाना

पुरी. जगन्नाथ मंदिर के चारों तरफ पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, जगह-जगह बैरिकेडिंग, मंदिर प्रांगण में भक्तों …