लखनऊ (मा.स.स.). इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन और आईआईएमटी ग्रेटर नोएडा द्वारा 9 जून से 15 जून तक फेकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तीसरे दिन डॉ. इंदु वार्ष्णेय, प्राचार्या आर. डी. कॉलिज हाथरस द्वारा “स्टूडेंट सेंट्रिक एप्रोच फॉर एन्हान्सिंग टीचिंग टेक्निक्स ” और डॉ मोनिका वार्ष्णेय हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट , डिपार्टमेंट ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन द्वारा “डिजिटलाइज़ेशन” पर टेक्निकल सेशन लिया गया. दोनों ने अपने-अपने विषय में बेहतरीन तरीके से व्याख्या की। डॉ. इंदु वार्ष्णेय ने नयी शिक्षा नीति के साथ साथ छात्रों की सीखने की गुणवत्ता और छात्रों की रूचि के अनुरूप शिक्षा पद्धतियों को बेहतर बनाने के बारे में बताया और डॉ मोनिका वार्ष्णेय ने “डिजिटलाइज़ेशन” के द्वारा कौन कौन से अवसर हैं और किसी संसथान को कैसे डिजिटली ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं उसके तरीकों से अवगत कराया। व्याख्यान की डॉ. ऐ. के. तौमर पूर्व प्राचार्य डी. एस. कॉलिज ने बहुत प्रशंशा की. कार्यक्रम समन्वयक डॉ गोविंद कुमार प्रोफेसर आईआईएमटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट द्वारा भी प्रशंसा की गई और आने वाले कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने को कहा गया.डॉ. मुक्ता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया.
