मुंबई (मा.स.स.). एलआईसी में निवेशकों के लिए लगातार बुरी खबर ही आ रही है. सोमवार को एंकर निवेशकों के लिए 30 दिन का लॉक-इन पीरियड भी समाप्त हो गया. पहले ही माना जा रहा था कि इस अवधि के समाप्त होने के बाद एलआईसी पर बिकवाली का और अधिक दबाव आएगा. एलआईसी के शेयरों का बेस प्राइस 949 रुपये था, लेकिन इसे डिस्काउंट रेट पर दिया गया था. शुक्रवार को एलआईसी के शेयर 709.70 रुपये पर बंद हुए थे. सोमवार को शेयर मार्केट खुलते ही इनमें गिरावट देखी गई. बाजार बंद होते-होते बीमा कंपनी के शेयर 669.50 रुपए तक लुढ़क चुके थे.
