बुधवार, फ़रवरी 19 2025 | 04:51:25 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / दिशा पाटनी को जन्मदिन पर टाइगर श्रॉफ के परिवार ने दी बधाई

दिशा पाटनी को जन्मदिन पर टाइगर श्रॉफ के परिवार ने दी बधाई

Follow us on:

मुंबई (मा.स.स.). अभिनेत्री दिशा पाटनी अपने बोल्ड लुक के लिए जानी जाती हैं. उनकी एक पहचान और है, टाइगर श्राफ की गर्लफ्रेंड के रूप में. दिशा का जन्म 13 जून को हुआ था. उनके इस जन्मदिन पर उन्हें ढेरों बढ़ियाँ मिली. इनमें सबसे खास बधाई टाइगर श्राफ, उनकी बहन और मां की ओर से थी.

टाइगर श्रॉफ ने दिशा पाटनी के साथ स्टंट करते हुए एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि उम्मीद करता हूं कि इस साल तुम और भी ज्यादा ऊंचा उड़ो. हैपी बर्थडे ऐक्शन हीरो. आज यमी फूड खाना और खूब मजे करना. इसी तरह टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी दिशा को जन्मदिन की बधाई दी है.  कृष्णा ने दिशा के साथ एक सेल्फी शेयर कर लिखा है कि मेरी फेवरेट ब्यूटी को हैपी बर्थडे. जब वापस आओगी तो पिज्जा खाएंगे?

अभिनेता टाइगर के पिता जैकी श्राफ भी कई साल पहले एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उनके बेटे ने 25 साल की उम्र से डेट करना शुरू कर दिया था. अब दोनों अच्छे दोस्त हैं. लेकिन मुझे नहीं पता इन दोनों ने अपने भविष्य के लिए क्या सोचा है. दरअसल टाइगर और दिशा ने डायरेक्टली सबके सामने कभी एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार नहीं किया है. लेकिन उनका नाम हमेशा एक दूसरे से जुड़ता रहा है. दिशा का टाइगर की फैमिली के साथ लगाव भी कुछ इसी ओर इशारा करता है. शायद इसीलिए उस समय भी जैकी ने किसी लड़की का नाम नहीं लिया था.

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

गो स्पिरिचुअल ने शुरू किया राष्ट्रव्यापी अभियान : अनुचित और अश्लील डिजिटल कंटेंट के खिलाफ उठाई आवाज

मुंबई, भारत – डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ते अश्लील और नैतिक रूप से गिरते कंटेंट के खिलाफ, गो स्पिरिचुअल ने एक सशक्त अभियान की शुरुआत की है। यह पहल न केवल कंटेंट क्रिएटर्स बल्कि दर्शकों को भी आध्यात्मिक और नैतिक रूप से समृद्ध कंटेंट अपनाने और समर्थन करने के लिए प्रेरित करेगी। इस अभियान का उद्देश्य समाज में सकारात्मक मूल्यों, नैतिकता और सांस्कृतिक अखंडता को बनाए रखना है। गो स्पिरिचुअल और एप्रोच एंटरटेनमेंट के संस्थापक सोनू त्यागी ने डिजिटल कंटेंट में बदलाव की सख्त जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “डिजिटल प्लेटफॉर्म समाज, विशेष रूप से युवाओं, पर जबरदस्त प्रभाव डालते हैं। आज का अधिकांश कंटेंट केवल सनसनीखेजता पर केंद्रित है और इसका नकारात्मक प्रभाव सामाजिक मूल्यों पर पड़ रहा है। इस अभियान के माध्यम से हम अर्थपूर्ण कहानी कहने को बढ़ावा देना चाहते हैं, जो व्यक्तिगत और सामूहिक कल्याण को मजबूत करेगा।” गो स्पिरिचुअल एक प्रमुख धर्मार्थ और आध्यात्मिक पहल है जो प्राचीन ज्ञान को आधुनिक समाधानों के साथ जोड़ती है। यह संगठन आध्यात्मिकता, परोपकार, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण, आध्यात्मिक पर्यटन, इवेंट्स, मीडिया, पब्लिकेशन, आयुर्वेद, समग्र स्वास्थ्य, ऑर्गेनिक जीवनशैली और सामाजिक मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए कार्य करता है। यह संगठन आशा और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बन चुका है। गो स्पिरिचुअल इस अभियान के तहत अपनी विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे गो स्पिरिचुअल न्यूज़ मैगज़ीन और इसके आगामी वेब टीवी एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से जागरूकता फैलाएगा और जिम्मेदार कंटेंट निर्माण को बढ़ावा देगा। इसके अलावा, संगठन प्रभावशाली व्यक्तित्वों, आध्यात्मिक गुरुओं और मीडिया पेशेवरों के साथ मिलकर नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को डिजिटल कथा में पुनर्स्थापित करने के लिए काम करेगा। इस अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा डिजिटल प्लेटफार्मों पर कड़े कंटेंट नियमन की वकालत करना है। गो स्पिरिचुअल नियामक निकायों और स्ट्रीमिंग सेवाओं से यह आग्रह करता है कि वे अश्लील, अनुपयुक्त और नैतिक रूप से आपत्तिजनक कंटेंट पर कड़ी रोक लगाएं। संगठन उन नीतियों का समर्थन करेगा जो नैतिक कहानी कहने के लिए प्रतिबद्ध कंटेंट क्रिएटर्स को प्रोत्साहित करें और सामाजिक मूल्यों को नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट को हतोत्साहित करें। इस अभियान का उद्देश्य एक सांस्कृतिक आंदोलन तैयार करना है, जहाँ डिजिटल कंटेंट केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि जागरूकता, प्रेरणा और सकारात्मक बदलाव का माध्यम बने। गो स्पिरिचुअल उन क्रिएटर्स को एक मंच प्रदान करेगा जो कला की शुद्धता को बनाए रखते हुए नैतिकता और आध्यात्मिक सिद्धांतों के अनुरूप कंटेंट तैयार करें। Featured Article