अहमदाबाद (मा.स.स.). आम आदमी पार्टी (आप) के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का मजाक उड़ाया है. स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि मोदी की मां का यह अपमान आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के कहने पर किया गया है. उन्होंने कहा कि ये शब्द भले ही इटालिया के थे, लेकिन इसके पीछे की मंशा अरविन्द केजरीवाल की थी. उन्हें ऐसा करने के लिए केजरीवाल से ही आदेश मिला था. ईरानी ने कहा कि केजरीवाल में यदि हिम्मत है, तो वो गुजरात की धरती पर ऐसा करके दिखाएँ, प्रदेश की जनता उनको सबक सिखा देगी. आप के नेता हिन्दू समाज और महिलाओं पर अमर्यादित बयान देकर सिर्फ अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. बिना अरविन्द केजरीवाल की सहमती के उनका कोई भी नेता ऐसे बयान कैसे दे सकता है.
यह भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होगी वोटिंग, 8 दिसंबर को आएंगे परिणाम
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
https://vyaparapp.in/store/Pustaknama/15
https://www.meesho.com/hindi-paperback-history-books/p/2r4nct
इस पुस्तक को ई-बुक के रूप में खरीदने हेतु कृपया निम्न लिंक पर क्लिक करें –