लखनऊ (मा.स.स.). यूपी बोर्ड अर्थात उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। कानपुर के प्रखर पाठक ने 12वीं में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला और प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। हाईस्कूल में इस बार 88.18 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर, कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने ने हाई स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। उन्हें 600 में से 586 अंक मिले हैं।
हाई स्कूल के परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
इंटर के परिणाम देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
इसी प्रकार सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कानपुर में पढ़ने वाली आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता निवासी अंकुर गुप्ता की पुत्री परी गुप्ता ने 69.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया हैं। छात्रा ने बताया कि वह यूपी बोर्ड इंग्लिश मीडियम स्कूल मे पढ़ रही है। उसने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने स्कूल टीचर, अपने माता-पिता को दिया और कहा कि इससे और अच्छी मेहनत करके हम इंटर में भी अच्छे नंबरों से पास करेगी और इंटर पास होने के बाद हम चार्टर्ड अकाउंटेंट बनेगी।