शुक्रवार, नवंबर 08 2024 | 10:37:02 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / सात भारतीय और एक पाकिस्तान स्थित यूट्यूब समाचार चैनल किये गए ब्लॉक

सात भारतीय और एक पाकिस्तान स्थित यूट्यूब समाचार चैनल किये गए ब्लॉक

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आईटी नियम, 2021 के तहत आपातकालीन शक्तियों का उपयोग करते हुए 16 अगस्त 2022 को आठ (8) यूट्यूब आधारित समाचार चैनलों, एक (1) फेसबुक अकाउंट और दो फेसबुक पोस्ट को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए हैं। ब्लॉक किए गए इन यूट्यूब चैनलों की कुल दर्शकों की संख्या 114 करोड़ से अधिक थी और उन्हें 85 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा सब्सक्राइब किया गया था।

कंटेंट का विश्लेषण

इनमें से कुछ यूट्यूब चैनलों द्वारा प्रसारित सामग्री (कंटेंट) का उद्देश्य भारत में विभिन्न धार्मिक समुदायों के बीच घृणा फैलाना था। ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनलों के विभिन्न वीडियो में झूठे दावे किए गए थे। ऐसे उदाहरणों में भारत सरकार ने धार्मिक संरचनाओं को गिराने का आदेश दिया; भारत सरकार ने धार्मिक त्योहारों के उत्सव मनाने पर प्रतिबंध लगाया; भारत में धार्मिक युद्ध की घोषणा आदि जैसी फर्जी खबरें शामिल हैं। इस तरह के कंटेंट से सांप्रदायिक विद्वेष पैदा हो सकने और देश में सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ सकने की आशंका थी।

इन यूट्यूब चैनलों का इस्तेमाल भारतीय सशस्त्र बलों और जम्मू एवं कश्मीर आदि जैसे विभिन्न विषयों पर फर्जी समाचार पोस्ट करने के लिए भी किया गया था। ऐसे कंटेंट को राष्ट्रीय सुरक्षा एवं दूसरे देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों के दृष्टि से पूरी तरह से गलत और संवेदनशील माना गया। मंत्रालय द्वारा ब्लॉक किए गए ऐसे कंटेंट को भारत की संप्रभुता एवं अखंडता, देश की सुरक्षा, दूसरे देशों के साथ भारत के मैत्रीपूर्ण संबंधों और देश में सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक पाया गया। तदनुसार, ऐसे कंटेंट को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए के दायरे में शामिल किया गया।

कार्य प्रणाली

ब्लॉक किए गए भारतीय यूट्यूब चैनलों को फर्जी एवं सनसनीखेज थंबनेल, कुछ टीवी समाचार चैनलों के समाचार एंकरों की तस्वीरों और प्रतीक चिन्ह (लोगो) का उपयोग करते हुए पाया गया ताकि दर्शकों को यह विश्वास दिलाया जा सके कि परोसा गया समाचार प्रामाणिक है। मंत्रालय द्वारा ब्लॉक किए गए सभी यूट्यूब चैनल अपने वीडियो में सांप्रदायिक सदभाव, सार्वजनिक व्यवस्था और भारत के विदेश संबंधों की दृष्टि से हानिकारक फर्जी कंटेंट वाले विज्ञापन प्रसारित कर रहे थे।

इस किस्म की हरकतों को देखते हुए, मंत्रालय ने दिसंबर 2021 से 102 यूट्यूब आधारित समाचार चैनलों और कई अन्य सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश जारी किए हैं। भारत सरकार एक प्रामाणिक, भरोसेमंद और सुरक्षित ऑनलाइन समाचार मीडिया का वातावरण सुनिश्चित करने और भारत की संप्रभुता एवं अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था को कमजोर करने के किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

ब्लॉक किए गए सोशल मीडिया अकाउंट और यूआरएल  का विवरण

यूट्यूब चैनल

क्र. सं. यूट्यूब चैनल का नाम मीडिया संबंधी आंकड़े
1. लोकतंत्र टीवी 23,72,27,331 व्यूज

12.90 लाख सब्सक्राइबर

2. यू एंड वी टीवी 14,40,03,291 व्यूज

10.20 लाख सब्सक्राइबर

3. एएम राजवी 1,22,78,194 व्यूज

95, 900 सब्सक्राइबर

4. गौरवशाली पावन मिथिलांचल 15,99,32,594 व्यूज

7 लाख सब्सक्राइबर

5. सीटॉप5टीएच 24,83,64,997 व्यूज

33.50 लाख सब्सक्राइबर

6. सरकारी अपडेट 70,41,723 व्यूज

80,900 सब्सक्राइबर

7. सब कुछ देखो 32,86,03,227 व्यूज

19.40 लाख सब्सक्राइबर

8. न्यूज की दुनिया          (पाकिस्तान स्थित) 61,69,439 व्यूज

97,000 सब्सक्राइबर

कुल 114 करोड़ से अधिक व्यूज,

85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर

फेसबुक पेज

क्र. सं. फेसबुक अकाउंट फॉलोवर्स की संख्या
1. लोकतंत्र टीवी 3,62,495 फॉलोवर्स

ब्लॉक किए गए कंटेंट के उदाहरण

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कनाडा पुलिस ने हिन्दू मंदिर पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को किया गिरफ्तार

टोरंटो. कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुए हमले से जुड़े मामले में सोमवार …