बुधवार, अक्तूबर 16 2024 | 10:10:55 AM
Breaking News
Home / राज्य / दक्षिण-भारत / धर्मेंद्र प्रधान शास्त्र विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

धर्मेंद्र प्रधान शास्त्र विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में हुए शामिल

Follow us on:

चेन्नई (मा.स.स.). केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज तंजावुर में शास्त्र विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। सूचना एवं प्रसारण, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री एल. मुरुगन ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान ने चांसलर प्रोफेसर आर सेतुरमन को थिरुमालैसमुद्रम में पिछले चार दशकों के दौरान गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के उनके जुनून के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के एक मंदिर के रूप में शास्त्र ने अपने नाम को सही साबित किया है और ज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है।

केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि शास्त्र विश्वविद्यालय भी मानविकी और लिबरल आर्ट्स के पाठ्यक्रमों में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा, विशेष रूप से तंजावुर और तमिलनाडु जैसे स्थानों पर ये अध्ययन की समान रूप से महत्वपूर्ण शाखाएं हैं, जो अपनी शानदार कला, वास्तुकला, संगीत और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध हैं। प्रधान ने कहा कि तमिलनाडु के भव्य मंदिर दुनिया के अजूबे होने के साथ-साथ इस तथ्य की याद दिलाते हैं कि भारत सभ्यता का उद्गम स्थल था। तमिलनाडु भी महान ज्ञान संबंधी विविधता से संपन्न भूमि है और ‘थिंक मेरिट, थिंक ट्रांसपरेंसी’ का आदर्श वाक्य इस विरासत को आगे बढ़ाता है।

प्रधान ने कहा कि कि हमें चरक, सुश्रुत, आर्यभट्ट, भास्कराचार्य, नागार्जुन और तिरुवल्लुवर जैसे महान संतों से एक महान सभ्यतागत संपदा विरासत में मिली है। भारतीय ज्ञान प्रणाली विशेष रूप से वर्तमान वैश्विक चुनौतियों का समाधान प्रदान करने में आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गई है। न्होंने कहा कि एक सभ्यता के रूप में भारत अगले 25 वर्षों के दौरान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और छात्रों को हमारी सभ्यतागत विरासत को संरक्षित करने एवं उसको बढ़ावा देने के साथ-साथ वैश्विक कल्याण के लिए भारतीय ज्ञान प्रणालियों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा, शास्त्र विश्वविद्यालय को एनईपी 2020 के लिए एक पथ प्रदर्शक बनना चाहिए।

उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि एनईपी 2020 अपने भविष्य आधारित दृष्टिकोण और भारतीय लोकचार से जुड़ा होने एवं भारतीय भाषाओं पर जोर के साथ वैश्विक नागरिक तैयार करने के लिए एक वैचारिक दस्तावेज है। यह भारतीय भाषाओं और भारतीय ज्ञान प्रणालियों पर जोर देता है। उन्होंने कहा कि संत तिरुवल्लुवर जैसी शख्सियत किसी अन्य साहित्यकार, विद्वान या दार्शनिक से कम नहीं है। तिरुवल्लुवर के दर्शन और भारतीय ज्ञान प्रणाली को वैश्विक पटल पर ले जाना हमारा कर्तव्य है।

एक प्रमुख उच्च शिक्षण संस्थान के रूप में, शास्त्र विश्वविद्यालय को अनुसंधान और नवाचार में अपने अग्रणी प्रयास जारी रखने चाहिए। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि शास्त्र के लीडर्स टिकाऊ उद्यमशीलता और विकासात्मक मॉडल तैयार करेंगे एवं मानवता को एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और तमिलनाडु के कई प्रतिष्ठित नागरिकों की समृद्ध विरासत को जारी रखते हुए देश को गौरवान्वित करेंगे।

मंत्री ने शास्त्र इंजीनियरिंग कॉलेज की शानमुघा प्रिसिजन फोर्जिंग यूनिट का भी दौरा किया, जो नॉन फेरस और फेरस फोर्जिंग की अग्रणी विनिर्माता है और कौशल विकास से भी जुड़ी हुई है। केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को व्यापक रूप से लाभान्वित करने के लिए उन्हें एनएसक्यूएफ अनुपालन ढांचे के तहत कौशल संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधान ने तंजावुर वेस्ट सर्वोदय केंद्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय मंत्री ने कहा, उनके खादी और स्वदेशी के आदर्शों से प्रेरित होकर केंद्रम खादी और ग्रामोद्योगों के विकास को प्रोत्साहन दे रहा है। साथ ही स्थानीय कलाओं, शिल्पों और कारीगरों को सशक्त बना रहा है।

हमारी समृद्ध खादी परम्पराओं का उत्सव मनाने और स्थानीय कारीगरों को मजबूती देने के लिए, मंत्री ने केंद्रम से खादी गमछा, धोती और रूमाल खरीदे। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी को खादी को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://vyaparapp.in/store/Pustaknama/15

https://www.meesho.com/hindi-paperback-history-books/p/2r4nct

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

कम से कम भगवान को राजनीति से दूर रखिए : सुप्रीम कोर्ट

अमरावती. सुप्रीम कोर्ट ने तिरुपति लड्डू विवाद पर सुनवाई करते हुए कहा कि देवताओं को …