गुरुवार, दिसंबर 19 2024 | 02:13:15 AM
Breaking News
Home / राष्ट्रीय / कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – अक्टूबर, 2022

कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक – अक्टूबर, 2022

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार 1986-87 = 100) माह अक्टूबर, 2022 में 10 एवं 9 अंक बढ़ कर क्रमशः 1159 (एक हजार एक सौ उनसठ) तथा 1170 (एक हजार एक सौ सत्तर) अंकों के स्तर पर रहे । सूचकांक के इस बदलाव में मुख्य योगदान खाद्य समूह का क्रमशः 9.15 और 8.35 अंक रहा । यह वृद्धि मुख्यतः चावल, गेहूँ-आटा, ज्वार, रागी, दालें, दूध, घी, ताज़ा/सूखी मछली, ताज़ा मुर्गी, प्याज, सूखी मिर्च, गरम मसाला, सब्जियाँ एवं फल, गुड़, इत्यादि की कीमतों के कारण रही ।

विभिन्न राज्यों के सूचकांकों में वृद्धि भिन्नभिन्न रही । कृषि श्रमिकों के लिए 20 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 16 अंकों की वृद्धि रही । तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1337 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 913 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा । ग्रामीण श्रमिकों के लिए 19 राज्यों के सूचकांकों में 1 से 15 अंकों की वृद्धि रही जबकि केरल राज्य का सूचकांक स्थिर रहा । तमिलनाडु राज्य का सूचकांक 1325 अंकों के साथ सूचकांक तालिका में शिखर पर रहा जबकि हिमाचल प्रदेश राज्य का सूचकांक 962 अंकों के साथ सबसे नीचे रहा ।

राज्य स्तर पर, कृषि श्रमिकों के लिए तमिलनाडु राज्य के उपभोक्ता मूल्य सूचकांकों में 16 अंक व ग्रामीण श्रमिकों के लिए तमिलनाडु, त्रिपुरा तथा पश्चिम बंगाल राज्य के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 15 अंक प्रत्येक की अधिकतम वृद्धि मुख्यत: चावल, गेहूँ-आटा, ताज़ा मछली, प्याज, सुखी मिर्च, सब्जियाँ एवं फल, इत्यादि की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण रहीं । कृषि एवं ग्रामीण श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रा स्फीति की यथार्थ दर माह अक्टूबर, 2022 में 7.22% और 7.34% रही जो कि सितम्बर, 2022 में 7.69% और 7.90% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 2.76% और 3.12% थी । इसी तरहखाद्य मुद्रास्फीति की यथार्थ दर माह अक्टूबर, 2022 में 7.05% और 7.00% रही जो कि सितम्बर, 2022 में 7.47% और 7.52% तथा गत वर्ष के इसी माह के दौरान क्रमशः 0.39% और 0.59% थी ।

अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सामान्य एवं वर्ग वार)

वर्ग कृषि श्रमिक ग्रामीण श्रमिक
सितम्बर, 2022 अक्टूबर, 2022 सितम्बर, 2022 अक्टूबर, 2022  
सामान्य सूचकांक 1149 1159 1161 1170  
खाद्य 1079 1093 1087 1100  
पान,सुपारी आदि 1919 1925 1928 1935  
ईंधन एवं प्रकाश 1274 1274 1266 1267  
कपड़े,बिस्तरे व जूते 1206 1213 1243 1250  
विविध 1205 1208 1211 1213  
मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

भारत में दान करने की प्रथा से गरीब वर्ग का होता है कल्याण

– प्रहलाद सबनानी भारत में हिंदू सनातन संस्कृति के संस्कारों में दान दक्षिणा की प्रथा …