गुरुवार , अप्रेल 25 2024 | 06:40:21 PM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / विशाल रैली निकालकर तथा काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन

विशाल रैली निकालकर तथा काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन

Follow us on:

फ़ैजाबाद (मा.स.स.). जैन समाज के सर्वोच्च तीर्थ क्षेत्र तीर्थराज सम्मेद शिखर को बचाने के लिए जैन समाज सड़कों पर उतर आया. पर्यटन स्थल बनाने से रोकने के लिए जैन समाज कस्बा फरिहा द्वारा विशाल रैली निकाली गई, जिसमें जैन समाज के सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों ने अपने हाथों में तख्तियां बैनर लेकर तथा काली पट्टी बांध कर नारे लगाते हुए नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए थाना फरिहा पर ज्ञापन देने पहुंचे. उलेखनीय हैं कि पूरे देश भर में सम्मेद शिखर को बचाने के लिए आंदोलन प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में नगर के आदिनाथ प्राचीन दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर फरिहा पर समाज के लोग एकत्रित हुए तथा वहां से रैली के रूप मे नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए थाना प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री झारखंड के नाम ज्ञापन पड़ कर सुनाया गया, जिसमें मांग की गई कि झारखंड की अनुसंशा पर केन्द्र सरकार द्वारा 2019 में जारी अध्यादेश वापिस लिया जाए. इस मौके पर डा प्रभंजन जैन, विशाल जैन, अंकित जैन, योगी पारस जैन, आनद जैन, अशोक कुमार पाण्डेय, प्रिंस जैन, जितेंद्र जैन, आरडी सिंह चौहान, सुरेंद्र सावन झा, महेश जैन, श्रेयाश जैन, मनोज जैन, रिमांक विकास अरोठिया आदि महिलाए और पुरुष सैकड़ों की तादाद में मौजूद रहे.

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक 1.5 करोड़ भक्तों ने किये रामलला के दर्शन

लखनऊ. अयोध्या राम मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में राम भक्त भगवान श्री राम के …