बुधवार, अक्तूबर 09 2024 | 12:25:01 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / एकनाथ शिंदे शिवसेना बालासाहेब के नाम से बनाएंगे नई पार्टी

एकनाथ शिंदे शिवसेना बालासाहेब के नाम से बनाएंगे नई पार्टी

Follow us on:

मुंबई (मा.स.स.). ऐसा लगता है कि महाराष्ट्र में सत्ताधारी शिवसेना को झटका देने वाले एकनाथ शिंदे ने अब उद्धव ठाकरे से अलग होने का मन बना चुके हैं. राज ठाकरे की तरह ही शिंदे भी अलग राजनीतिक दल बनाने जा रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक इसकी घोषणा तो नहीं हुई थी, लेकिन सूत्रों ने अनुसार नई पार्टी का नाम शिवसेना बालासाहेब होगा. इसमें शिवसेना और बालासाहेब दोनों का नाम जोड़े गए हैं, जिससे शिवसैनिकों के मन में नए दल के लिए भी वही भावना हो  जो बालासाहेब के समय शिवसेना के लिए थी. उधर उद्धव ठाकरे की शिवसेना एकनाथ शिंदे और उनके समर्थकों पर आक्रामक है. शिवसैनिक जगह-जगह तोड़-फोड़ कर रहे हैं. संजय राउत सीधे-सीधे धमकी दे रहे हैं कि हमने शिवसैनिकों को रोक रखा है, अन्यथा महाराष्ट्र का हर शहर जलने लगेगा. यह जो भी हो रहा है वह शिवसैनिकों की प्रतिक्रिया है.

यह भी पढ़ें : भारत सरकार द्वारा जारी न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम के प्रस्ताव

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

पुणे में प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश होने के कारण 3 की मौत

मुंबई. महाराष्ट्र के पुणे जिले के बावधन ​​​​​​में बुधवार को एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। …