रविवार, सितंबर 08 2024 | 06:02:23 PM
Breaking News
Home / राज्य / महाराष्ट्र / कोर्ट ने विवादित ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

कोर्ट ने विवादित ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Follow us on:

मुंबई. पुणे में किसान को बंदूक दिखाकर धमकाने के मामले में मनोरमा खेडकर (Manorama Khedkar) को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मनोरम खेडकर आईएएस पूजा खेडकर (Puja Khedkar) की मां हैं. पूजा खेडकर की नियुक्ति भी सवालों के घेरे में और उनपर भी विशेषज्ञ समिति की जांच चल रही है जबकि यूपीएससी ने एफआईआर भी दर्ज कराई है. मनोरमा खेडकर को पुणे जिले की एक अदालत में सोमवार को पेश किया गया. उन्हें जमीन विवाद में धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद पेश किया गया था. जहां प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

लॉज से किया गया था मनोरमा को गिरफ्तार

उसे 18 जुलाई को रायगढ़ जिले के महाड के पास हिरकनिवाड़ी गांव के एक लॉज से पकड़ा गया था. पुलिस ने मनोरमा और उनके पति की तलाश शुरू कर दी थी. मनोरमा खेडकर का एक वीडियो सामने आया था जिसमें 2023 में वह पुणे की मुलशी तहसील के धडवाली गांव में भूमि विवाद के मामले में कुछ लोगों को बंदूक से धमकाते हुए दिखाई दे रही थीं. पुणे ग्रामीण की पौड पुलिस ने खेडकर दंपति और पांच अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया था.

मुसीबतों में फंसा पूजा खेडकर का परिवार

इसके अलावा इन सभी के खिलाफ धारा 144, 147 और 506 के तहत भी केस दर्ज किया गया था. इससे पहले शनिवार को पुलिस ने  कोर्ट को यह जानकारी दी थी कि उन्होंने एक पिस्तौल और इस्तेमाल की गई कार बरामद कर ली है. बता दें कि खुद खेडकर परिवार की बेटी पूजा खेडकर विकलांगता और अन्य पिछड़ा वर्ग के सर्टिफिकेट को लेकर किए गए दावे और पुणे कलेक्टर ऑफिस में अपने व्यवहार को लेकर जांच के दायरे में हैं.

साभार : एबीपी न्यूज

भारत : 1885 से 1950 (इतिहास पर एक दृष्टि) व/या भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

सारांश कनौजिया की पुस्तकें

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

शरद पवार ने जेड प्लस सुरक्षा लेने से किया इनकार

मुंबई. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार की जेड प्‍लस सिक्‍योरिटी को लेकर …