शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 06:23:05 AM
Breaking News
Home / व्यापार / पीएलआई स्कीम के दूसरे चरण के तहत 1,368 करोड़ रुपये के निवेश हेतु चुनी गईं 15 कंपनियां

पीएलआई स्कीम के दूसरे चरण के तहत 1,368 करोड़ रुपये के निवेश हेतु चुनी गईं 15 कंपनियां

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). व्हाइट गुड्स में पीएलआई स्कीम के दूसरे चरण के तहत कुल 15 कंपनियों का चयन किया गया है। दूसरे चरण में प्राप्त 19 आवेदनों का मूल्यांकन करने के बाद 1,368 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश के साथ 15 कंपनियां चुनी गईं हैं। इनमें 908 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश के साथ एसी कंपोनेंट के विनिर्माण के लिए 6 कंपनियां और 460 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश के साथ 9 एलईडी कपनियां शामिल हैं। ये 15 कंपनियां अगले पांच वर्षों के दौरान, कुल 25,583 करोड़ रुपये के बराबर उत्पादन करेंगी तथा लगभग 4,000 व्यक्तियों के लिए अतिरिक्त प्रत्यक्ष रोजगार का सृजन करेंगी।

चार आवेदनों को जांच के लिए तथा इसकी अनुशंसाओं के लिए विशेषज्ञों की समिति (सीओई) को संदर्भित किया जा रहा है। आवेदकों के विवरण परिशिष्ट पर रख दिए गए हैं। आज नई दिल्ली में, एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डीपीआईआईटी के अपर सचिव अनिल अग्रवाल ने कहा कि व्हाइट गुड्स के लिए पीएलआई के परिणामस्वरूप, घरेलू मूल्यवर्धन के वर्तमान 15-20 प्रतिशत से 75-80 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों, मानकों तथा लेबलों सहित पीएलआई स्कीम और अन्य नियामकीय उपायों ने एसी तथा एलईडी में मेक इन इंडिया तथा आत्मनिर्भर भारत को अत्याधिक बढ़ावा दिया है।

आवेदनों के प्रथम दौर में, 52 कंपनियों ने अपने आवेदन दायर किए थे और 5,264 करोड़ रुपये के प्रतिबद्ध निवेश के साथ 46 आवेदकों का चयन किया गया था। कुल मिला कर, दोनों दौरों में अनुमोदित 61 आवेदकों द्वारा लगभग 6,632 करोड़ रुपये के बराबर का एसी तथा एलईडी लाइट उद्योग के कंपोनेंट विनिर्माण इकोसिस्टम में निवेश लाने तथा लगभग 46,368 प्रत्यक्ष रोजगार अवसरों को सृजित किए जाने की उम्मीद है। इस स्कीम से अगले पांच वर्षों के दौरान लगभग 1,22,671 करोड़ रुपये के बराबर एसी तथा एलईडी लाइट के कंपोनेंट का कुल उत्पादन होने की उम्मीद है।

एयरकंडीशनरों के लिए, कंपनियां अन्य कंपोनेंट के अतिरिक्त कॉपर ट्यूबिंग, कंप्रेसरों, आईडीयू या ओडीयू के लिए कंट्रोल एसेम्बली, हीट एक्सचेंजर्स तथा बीएलडीसी मोटर का विनिर्माण करेंगी। इसी प्रकार, एलईडी लाइट के लिए, एलईडी चिप पैकेजिंग, एलईडी ड्राइवर्स, एलईडी इंजन, एलईडी लाइट मैनेजमेंट सिस्टम तथा कैपेसिटर्स आदि के लिए मेटालाइज्ड फिल्म आदि का भारत में विनिर्माण किया जाएगा। व्हाइट गुड्स में पीएलआई स्कीम का डिजाइन भारत में एयर कंडीशनर तथा एलईडी लाइट उद्योग के लिए संपूर्ण कंपोनेट परितंत्र का निर्माण करने तथा भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का एक अभिन्न अंग बनाने के लिए बनाई गई है। यह स्कीम आधार वर्ष तथा एक वर्ष की गेस्टेशन अवधि के बाद पांच वर्षों की अवधि के लिए वृद्धिशील बिक्री पर घटते हुए आधार पर 6 प्रतिशत से 4 प्रतिशत का प्रोत्साहन प्रदान करती है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 7 अप्रैल, 2021 को व्हाइट गुड्स (एयर कंडीशनर एवं एलईडी लाइट्स) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई स्कीम) को मंजूरी दी थी जिसे 6,238 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ वित्त वर्ष 2021-22 से वित्त वर्ष 2028-29 तक कार्यान्वित किया जाना था।

परिशिष्ट

टेबल 1 : व्हाइट गुड्स में पीएलआई स्कीम के दूसरे चरण के तहत अनंतिम रूप से चयनित कंपनियां

 ( I ) एयर कंडीशनर

क्रम सं. आवेदक विनिर्माण किए जाने वाले उत्पाद गेस्टेशन अवधि  प्रतिबद्ध निवेश (करोड़ रुपये में)
1. अडानी कॉपर ट्यूब्स लिमिटेड 1. कॉपर ट्यूब (प्लेन और / या ग्रूव्ड 03/23 तक 408-00
2. एलजी इलेक्ट्रोनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 1. कंप्रेसर

2. आईडीयू या ओडीयू या रिमोट के लिए कंट्रोल असेम्बली

3. मोटर

4. हीट एक्सचेंजर्स

5. प्लास्टिक मोल्डिंग कंपोनेंट

03/23 तक 300.00
3. स्टारिओन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 1. आईडीयू या ओडीयू या रिमोट के लिए कंट्रोल असेम्बली

2. क्रौस फ्लो फैन (सीएफएफ)

3. हीट एक्सचेंजर्स

4. शीट मेटल कंपोनेंट

5. प्लास्टिक मोल्डिंग कंपोनेंट

03/23 तक 50.10
4. केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड 1. आईडीयू या ओडीयू या रिमोट के लिए कंट्रोल असेम्बली

2. प्लास्टिक मोल्डिंग कंपोनेंट

3. डिस्प्ले पैनल (एलसीडी /एलईडी)

03/23 तक 50.00
5. मित्सुबिशी टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड 1. आईडीयू या ओडीयू या रिमोट के लिए कंट्रोल असेम्बली

2. क्रौस फ्लो फैन (सीएफएफ)

3. हीट एक्सचेंजर्स

03/23 तक 50.00
6. स्वामीनाथन एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड 1. मोटर 03/23 तक 50.00
कुल   908.10

 (II) एलईडी लाइट

क्रम संख्या आवेदक विनिर्माण किए जाने वाले उत्पाद गेस्टेशन अवधि  प्रतिबद्ध निवेश (करोड़ रुपये में)
 

1

जिंदल पोली फिल्म्स लिमिटेड 1. कैपेसिटर्स के लिए मेटालाइज्ड फिल्म 03/23 तक 360.00
2 सहस्र सेमीकंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड 1. एलईडी ड्राइवर 03/23 तक 20.00
3 कोणार्क फिक्चर्स लिमिटेड 1. एलईडी ड्राइवर

2. एलईडी मॉड्यूल

3. मेकैनिकल्स -हाउसिंग

4. डिफ्यूजर्स

5. एलईडी लाइट मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस)

6. मेटल क्लैड पीसीबी सहित प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी)

7. एलईडी ट्रांसफ़ॉमर्स

03/23 तक 16.55
4 विप्रो एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड 1. एलईडी ड्राइवर

2. एलईडी लाइट मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस)

03/23 तक 12.00
5 लुमेंस एयरकॉन प्राइवेट लिमिटेड 1. एलईडी ड्राइवर

2. एलईडी मॉड्यूल

3. मेकैनिकल्स -हाउसिंग

4. डिफ्यूजर्स

03/23 तक 10.50
6 एसवीएन ऑप्टो इलेक्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड 1. एलईडी ड्राइवर

2. एलईडी इंजन

3. एलईडी मॉड्यूल

4. मेकैनिकल्स -हाउसिंग

5. डिफ्यूजर्स

03/23 तक 10.33
7 क्रौम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड 1. एलईडी ड्राइवर

2. एलईडी मॉड्यूल

3. मेकैनिकल्स हाउसिंग

4. डिफ्यूजर्स

5. एलईडी लाइट मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस)

6. एलईडी इंजन

03/23 तक 10.15
8 एल्विन इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड 1. एलईडी ड्राइवर

2. एलईडी इंजन

3. एलईडी मॉड्यूल

4. मेकैनिकल्स -हाउसिंग

5. डिफ्यूजर्स

03/23 तक 10.00
9 एस्को कास्टिंग एंड इलेक्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड

 

1. एलईडी ड्राइवर

2. एलईडी इंजन

3. एलईडी माड्यूल

4. एलईडी लाइट मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस)

03/23 तक 10.00
कुल   459.53

टेबल 2 : विशेषज्ञों की समिति ( सीओई ) को संदर्भित आवेदक

क्रम संख्या आवेदक विनिर्माण किए जाने वाले उत्पाद गेस्टेशन अवधि  प्रतिबद्ध निवेश (रुपये करोड़ में)
1.

 

 

 

जेको एयरकॉन लिमिटेड

1. हीट एक्सचेंजर्स

2. शीट मेटल कंपोनेंट

 

03/23 तक

 

100.00

 

 

2.

ईएमएम ईएसएस एयरकौन प्राइवेट लिमिटेड 1.  आईडीयू या ओडीयू या रिमोट के लिए कंट्रोल असेम्बली

2.   क्रौस फ्लो फैन (सीएफएफ)

3.   वॉल्व एवं ब्रास कंपोनेंट

4.   शीट मेटल कंपोनेंट

5.   प्लास्टिक मोल्डिंग कंपोनेंट

03/23 तक 52.00
3.

 

स्पीडओवर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 1. फेरी कोरस   18.00
4

 

सिम्को टेलीकम्युनिकेशंस (साउथ एशिया) लिमिटेड 1. एलईडी ड्राइवर

2. एलईडी इंजन

3. एलईडी मॉड्यूल

4. वायर बाउंड इंडक्टर्स

5. ड्रम कोरस

6. एलईडी लाइट मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस)

7. मेटल क्लैड पीसीबी प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी)

8. एलईडी ट्रांसफमर्स

  10.63
कुल   180.63

यह भी पढ़ें : पेंशनभोगियों के लिए आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, कई पुरस्कार जीते

मुंबई | मैंगलोर, भारत फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और गौरवान्वित ‘महारत्न‘ भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने …