शनिवार , अप्रेल 27 2024 | 01:00:38 AM
Breaking News
Home / व्यापार / औद्योगिक श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2016=100) – सितंबर, 2022

औद्योगिक श्रमिकों का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (2016=100) – सितंबर, 2022

Follow us on:

नई दिल्ली (मा.स.स.). श्रम ब्यूरो, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय से संबंधित कार्यालय द्वारा हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का संकलन सम्पूर्ण देश में फैले हुए 88 महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा मूल्यों के आधार पर किया जाता है। सूचकांक का संकलन 88 औद्योगिक केंद्रों एवं अखिल भारत के लिए किया जाता है और आगामी महीने के अंतिम कार्यदिवस पर जारी किया जाता है। सितंबर, 2022 का अखिल भारत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (औद्योगिक श्रमिक) 1.1 अंक बढ़कर 131.3 (एक सौ इकत्तीस दशमलव तीन) अंकों के स्तर पर संकलित हुआ। सूचकांक में पिछले माह की तुलना में 0.84 प्रतिशत की वृद्धि रही जबकि एक वर्ष पूर्व इन्हीं दो महीनों के बीच 0.24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।

सूचकांक में दर्ज वृद्धि में अधिकतम योगदान खाद्य एवं पेय समूह का रहा जिसने कुल बदलाव को 0.68 बिन्दु प्रतिशतता से प्रभावित किया। मदों में चावल, गेंहू आटा, भैंस का दूध, डेरी मिल्क, पोल्ट्री चिकन, गाजर, फूलगोबी, हरा धनिया, प्याज, आलू, टमाटर, वडा, इडली, डोसा इत्यादि सूचकांक को बढ़ाने में सहायक रहे। इसके विपरित मुख्यतः ताजी मछली, पाम ऑइल, सरसों का तेल, सूरज मुखी का तेल, सोयाबीन का तेल, सेब, हींग, संतरा , लौकी आदि ने सूचकांक में दर्ज वृद्धि को नियंत्रित करने का प्रयास किया। केंद्र-स्तर पर भावनगर के सूचकांक में अधिकतम 4.5 अंक की वृद्धि दर्ज की गई। अन्य 6 केंद्रों में 3 से 3.9 अंक 10 केंद्रों में 2 से 2.9 अंक, 24 केंद्रों में 1 से 1.9 अंक और 30 केंद्रों में 0.1 से 0.9 अंक के बीच वृद्धि रही। इसके विपरीत छिन्दवाडा, अहमदाबाद और शिलॉन्ग प्रत्येक में अधिकतम 0.6 अंक की कमी रही| अन्य 8 केंद्रों में 0.1 से 0.9 अंक तक की कमी दर्ज की गई | शेष छ: केंद्रों का सूचकांक स्थिर रहा।

सितंबर, 2022 के लिए मुद्रास्फीति दर पिछले महीने के 5.85 प्रतिशत तथा गत वर्ष के इसी माह के 4.40 प्रतिशत की तुलना में 6.49 प्रतिशत रहा। खाद्य-स्फीति दर पिछले माह के 6.46 प्रतिशत एवं एक वर्ष पूर्व इसी माह के 2.26 प्रतिशत की तुलना में 7.76 प्रतिशत रहा।

सी.पी.आई.- आई.डब्ल्यू. पर आधारित मुद्रास्फीति दर (खाद्य एवं सामान्य)

 

अखिल-भारत समूह-वार सूचकांक: अगस्त, 2022 एवं सितंबर, 2022
क्र. सं. समूह अगस्त, 2022  सितंबर, 2022
I खाद्य एवं पेय 130.2 131.9
II पान, सुपारी, तंबाकू एवं नशीले पदार्थ 145.7 147.3
III कपड़े एवं जूते 128.2 129.7
IV आवास 121.0 121.0
V ईंधन एवं प्रकाश 177.4 177.8
VI विविध 126.6 127.5
  सामान्य सूचकांक 130.2 131.3

 

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

एलन मस्क ने नए एक्स यूजर्स से शुल्क लेने के दिए संकेत

वाशिंगटन. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्‍स के मालिक एलन मस्क ने बड़ा फैसला किया है. मस्क …