मुंबई. शेयर बाजार में निवेशकों के लिए माइक्रो फाइनेंस कंपनी मुथूट माइक्रोफिन (Muthoot Microfin) जल्द ही अपना आईपीओ लेकर आने वाली है। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी के पास अपना मसौदा पत्र दाखिल किया है। कंपनी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) के जरिए 1,350 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। महिला ग्राहकों को सूक्ष्म लोन प्रदान करने वाली कंपनी, 950 करोड़ रुपये के आईपीओ फ्रेश इश्यू और 400 करोड़ रुपये के आईपीओ ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी।
दाखिल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, कंपनी 190 करोड़ रुपये जुटाने के लिए प्री-आईपीओ प्लेसमेंट पर भी गौर करेगी। यदि वह प्लेसमेंट किया जाता है, तो फ्रेश इश्यू का आकार कम हो जाएगा। कंपनी भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अपने पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए नए निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग करने की योजना बना रही है। ओएफएस में विभिन्न संस्थाएं 400 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचने की योजना बना रही हैं। जबकि ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल WIV लिमिटेड (Greater Pacific Capital WIV Ltd) ने 100 करोड़ रुपये तक की इक्विटी बेचने का प्रस्ताव रखा है, थॉमस जॉन मुथूट (Thomas John Muthoot), थॉमस मुथूट (Thomas Muthoot) और थॉमस जॉर्ज मुथूट (Thomas George Muthoot) ने कुल मिलाकर 70 करोड़ रुपये तक के शेयर बेचने की योजना बनाई है।
इसके अलावा, डीआरएचपी के अनुसार, प्रीति जॉन मुथूट (Preethi John Muthoot), रेमी थॉमस (Remmy Thomas) और नीना जॉर्ज (Nina George) द्वारा 30 करोड़ रुपये तक के शेयरों को बेचने की योजना है। मुथूट पप्पाचन समूह (Muthoot Pappachan Group) का हिस्सा कंपनी का 31 मार्च के अंत में सकल ऋण पोर्टफोलियो 9,208.29 करोड़ रुपये था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं