रविवार, दिसंबर 22 2024 | 10:50:10 AM
Breaking News
Home / राज्य / उत्तरप्रदेश / असलहा लहराने वाले माफिया, आज जान की भीख मांग रहे हैं : योगी आदित्यनाथ

असलहा लहराने वाले माफिया, आज जान की भीख मांग रहे हैं : योगी आदित्यनाथ

Follow us on:

लखनऊ. घोसी उपचुनाव को लेकर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने घोसी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि मऊ में हुए साल 2005 के दंगों के वक्त मैं गोरखपुर से सांसद था, तब दंगाबाजों के खिलाफ लड़ने के लिए मैं ही गोरखपुर से चला था. सीएम ने कहा कि प्रदेश में 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद असलहा लहराने वाले माफिया, आज व्हील चेयर पर अपनी जान की भीख मांगते हुए दिखाई देते हैं.

सीएम योगी ने कहा कि घोसी का उपचुनाव महत्वपूर्ण है, इसका महत्व वही समझ पाएंगे जिन्होंने 2005 में हुए मऊ के दंगों को नजदीक से महसूस किया होगा. तत्कालीन सपा सरकार में दंगाई खुलेआम असलहे लहराते हुए निर्दोषों की हत्या कर रहे थे. उस वक्त न तो केंद्र की कांग्रेस सरकार कुछ बोली न ही राज्य की सपा सरकार कुछ कर पाई थी. पूरी दुनिया आज केवल एक ही नेता की ओर देखती है. दुनिया के किसी भी कोने में संकट आने पर लोग आज केवल प्रधानमंत्री मोदी की तरफ आशा भरी निगाहों से देखते हैं. पीएम मोदी की पहल पर ही हर समस्या का समाधान निकलता है.

इसके अलावा घोसी में जनसभा में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा साल 2014 से पहले मनमोहन सरकार और प्रदेश में 6 वर्ष पूर्व अखिलेश सरकार में भ्रष्टाचार, अराजकता एवं गुंडागर्दी ही व्याप्त रहती थी. सपा सरकार में गरीब की जमीन पर कब्जा करना आम बात होती थी. सपा सरकार आतंकियों तक के समर्थन में खड़ी रही थी. विगत 6 सालो में बीजेपी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के जन-जन के विकास के लिए कार्य किए हैं. बीजेपी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित है.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर की काटी गई बिजली आपूर्ति, एफआईआर भी दर्ज

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के संभल से सांसद जिया उर रहमान बर्क पर बिजली चोरी का आरोप …