रविवार , मई 05 2024 | 05:50:39 PM
Breaking News
Home / मनोरंजन / शाहरुख खान ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, जवान को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग

शाहरुख खान ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, जवान को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग

Follow us on:

मुंबई. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अब बॉलीवुड के असली किंग बन गए हैं. उनकी फिल्म ‘जवान’ (Jawan) ने पहले दिन की कमाई में कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए हैं. हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई इस फिल्म ने घेरलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग मिली है. वहीं, दुनियाभर में भी कमाई के मामले में सबको पीछे छोड़कर नया मुकाम हासिल किया है. इतना ही नहीं, ‘जवान’ की इस कमाई के साथ शाहरुख खान बॉलीवुड के ऐसे पहले सुपरस्टार बन गए हैं जिनकी दो फिल्मों को 100 करोड़ की ओपनिंग मिली है. जानते हैं कि ‘जवान’ ने पहले दिन कमाई के कितने रिकॉर्ड बनाए, कितने रिकॉर्ड तोड़े.

‘जवान’ फिल्म के हिंदी वर्जन ने कितना कमाया (Jawan Box Office Collection Day 1)

पहले दिन की कमाई के मामले में ‘जवान’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुल 74.5 करोड़ की कमाई है. ‘जवान’ फिल्म के हिंदी वर्जन ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 65.5 करोड़ की कमाई की है.

‘जवान’ के तमिल, तेलुगु वर्जन ने पहले दिन कितनी कमाई की

नयनतारा, विजय सेतुपति स्टारर ‘जवान’ को तमिल और तेलुगू वर्जन में भी अच्छी ओपनिंग मिली है. तमिल लैग्वेंज ने 5.3 करोड़ कमाए हैं और तेलुगु वर्जन भी 3.7 करोड़ कमाने में कामयाब रही है.

वर्ल्डवाइड कितना बिजनेस किया ((Jawan Opens at Rs 150 Crore Worldwide)

अटली कुमार के डायरेक्शन में बनी जवान ने वर्ल्डवाईड 129.6 करोड़ की कमाई के साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिर से बवाल मचा दिया है. ये किसी भी भारतीय फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है. वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ये बॉलीवुड की चौथी फिल्म सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में  RRR नंबर वन पर है जिसने पहले दिन Rs 223.5 करोड़ का बिजनेस किया था. उसके बाद नंबर दो पर प्रभास की Baahubali. The Conclusion है जिसने वर्ल्डवाइड Rs 214.5 करोड़ कमाए थे. तीसरे नंबर पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म KGF: Chapter 2 है जिसे Rs 164.5 करोड़ की ओपनिंग मिली थी.

‘जवान’ ने किन फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा

‘जवान’ की 75 करोड़ की बंपर ओपनिंग के साथ शाहरुख खान ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले भी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी शाहरुख खान की फिल्म पठान के पास ही था. पठान को 57 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. पठान के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 55 करोड़ की कमाई की थी.

पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में (हिंदी लैंग्वेज)

‘जवान’- 65 करोड़

पठान – 57 करोड़

केजीएफ 2- 53.95

वॉर – 53.35

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान- 52.25 53.95 करोड़

‘गदर 2’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई पर असर

‘जवान’ की रिलीज के साथ ही सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ की कमाई घट गई है. गुरुवार को ‘गदर 2’ सिर्फ 1.5 करोड़ ही कमा पाई. वहीं, आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई पर भी कम हो गई है. ‘जवान’ की रिलीज के दिन ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने 1 करोड़ की कमाई की है.

‘जवान’ का दूसरे दिन का कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘’जवान’’ रिलीज के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को सभी भाषाओं में 45 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. दूसरे दिन की कमाई के साथ ‘जवान’ को दो दिनों का कलेक्शन 100 करोड़ के पार हो गया है.

‘जवान’ में डबर रोल में दिखे हैं शाहरुख खान

‘जवान’ में शाहरुख खान डबल रोल में हैं जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. विक्रम राठौर और आजाद की भूमिका में किंग खान जमे हैं. वहीं उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा भी है. फिल्म में बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त भी गेस्ट अपीयरेंस में हैं.

 शाहरुख खान खुद कर रहे हैं अपना प्रमोशन

‘जवान’ फिल्म को रेड चिलीज ने प्रोड्यूस किया है. पठान के तर्ज पर ही इस फिल्म का प्रमोशन भी हो रहा है. शाहरुख खान और फिल्म की स्टारकास्ट मीडिया से दूर है. शाहरुख सोशल मीडिया के जरिए इसे प्रमोट कर रहे हैं.

वर्ल्डवाइड स्क्रीन और बजट (Jawan Budget and Screens Worldwide)

वर्ल्डवाइड ‘जवान’ फिल्म कुल 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.  भारत में ये फिल्म 5500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है वहीं इंटरनेशनल मार्केट में इसे करीब 4500 स्क्रीन मिले हैं. इस फिल्म के बनाने में 300 करोड़ खर्च हुए हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि ‘जवान’ अपने ओपनिंग वीकेंड में ही बजट से ज्यादा करीब 450 करोड़ की कमाई कर लेगी.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

ईडी ने जब्त की शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति

मुंबई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ …