रविवार, दिसंबर 22 2024 | 05:06:24 PM
Breaking News
Home / अंतर्राष्ट्रीय / हमास के हमले में मरे कई लोगों को पहचान पाना भी मुश्किल

हमास के हमले में मरे कई लोगों को पहचान पाना भी मुश्किल

Follow us on:

येरूशलेम: हमास ने इजरायल में जो हमला किया उसमें उसने खून खेल खेला है। यहां पर बचावकर्मियों को इजरायल की उस जगह से 260 शव मिले हैं जहां पर एक म्‍यूजिक फेस्टिवल का आयोजन हो रहा था। हमास आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल में गाजा में बॉर्डर के करीब एक गांव में आयोजित हो रहे इस फेस्टिवल को निशाना बनाया था। हमास के आतंकियों ने यहां पर बिजली की सप्‍लाई काट दी थी और अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी। इस जगह के जो वीडियोज आ रहे हैं वो भी काफी डराने वाले हैं। इनमें लोगों को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है।

लाशें तक पहचानना मुश्किल
इजरायल के दक्षिण में स्थित गांव सुकोट का नजारा डराने वाला है। यहां पर कई युवाओं की लाशें एक-दूसरे के ऊपर पड़ी हुई हैं। बचावकर्मी फेस्टिवल में आए लोगों की पहचान करने में लगे थे तभी उन्‍हें लाशों का ढेर दिखाई दिया। इजरायली की रेस्‍क्‍यू सर्विस जका का कहना है कि उसके पैरामेडिक्स ने दक्षिणी इजरायल के सुकोट में म्‍यूजिक फेस्टिवल से करीब 260 शव बरामद किए हैं। एक पर्यटक रेवेलर ऑर्टेल ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आतंकियों ने बिजली बंद कर दी थी। उन्‍होंने कहा, ‘अचानक कहीं से भी आतंकी गोलियों की बौछार के साथ अंदर आ जाते हैं और हर दिशा में गोलीबारी शुरू कर देते हैं।’ उनकी मानें तो करीब पचास आतंकवादी मिलिट्री की यूनिफॉर्म पहने हुए वैन में आए थे।’

पैराग्‍लाइडर से दाखिल हुए आतंकी
इजरायली सरकार के आधिकारिक ट्विटर पेज पर जो तस्‍वीरें आई हैं वो परेशान करने वाली हैं। म्‍यूजिक फेस्टिवल वाली जगह पर कई शवों को बॉडी बैग में रखा हुआ देखा जा सकता है। इनसे साफ होता है कि यह हमला एक भयानक नरसंहार में बदल गया था। एक और फुटेज में सुपरनोवा फेस्टिवल की ओर जाने वाली सड़क पर बिखरे तंबू और लावारिस कारें नजर आ रही हैं।

यह गाजा पट्टी के करीब किबुत्ज रीम के पास हो रहा था। आतंकी जोरदार गोलीबारी कर रहे थे और फेस्टिवल में मौजूद लोग उनसे बचने की कोशिशों में लगे थे। जिसे जहां जगह मिल रही थी, वहां पर भाग रहा था। इसके बाद इन सभी ने अपने वाहन रोक दिए और भागने लगे। हमास के आतंकी पैराग्‍लाइडर की मदद से इस जगह पर दाखिल हुए थे। जो वीडियो आए हैं, उन्‍हें देखकर हर कोई हैरान रह गया है कि आतंकी इतनी आसानी से कैसे इजरायल के अंदर दाखिल हो गए।

कई लोगों को बनाया बंदी
रेवेलर ऑर्टेल ने बताया, ‘मैं एक पेड़ के पास गया, ऐसी ही एक झाड़ी में, और उन्होंने लोगों पर स्प्रे करना शुरू कर दिया। मैंने देखा कि बड़ी संख्या में घायल लोग इधर-उधर फेंके हुए थे और मैं एक पेड़ पर था और समझने की कोशिश कर रहा था कि क्या हो रहा है।’ महोत्सव में जाने वाले एडम बरेल ने बताया, ‘लोगों पर हमला किया गया। हम छिप गए। हर कोई कहीं और भाग गया।’

अभी तक करीब 750 लोगों के लापता होने की सूचना है। माना जा रहा है कि ये लोग निश्चित तौर पर हमास के पास बंदी हैं। अब तक युद्ध में करीब 700 इजरायलियों की मौत हो गई है। एक 25 साल की महिला नोआ अरगमानी का वीडियो आया। वह चिल्ला रही हैं, ‘मुझे मत मारो! मुझे मत मारो!, नहीं, नहीं, नहीं।’ लेकिन आतंकियों ने उनकी एक नहीं सुनी। मोटरसाइकिल पर सवार एक आतंकी ने उनसे छीनाझपटी की। बाद में हमास की हिरासत में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www।amazon।in/dp/9392581181/

https://www।flipkart।com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

रूस के न्यूक्लियर डिफेंस चीफ की यूक्रेन ने विस्फोट कर की हत्या

मास्को. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पुतिन को बड़ा झटका लगा है. रूस के न्यूक्लियर डिफेंस …