लखनऊ. कैबिनेट ने खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के लिए मूल्य समर्थन योजना के तहत धान क्रय नीति को मंगलवार को स्वीकृति दे दी है। प्रदेश में सामान्य धान की खरीद 2183 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जाएगी जबकि ग्रेड ए धान का समर्थन मूल्य 2203 रुपये प्रति क्विंटल होगा। किसानों के रजिस्ट्रेशन से लेकर धान क्रय की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। सभी क्रय एजेंसियों द्वारा किसानों को धान मूल्य का भुगतान भारत सरकार के पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से धान क्रय के 48 घंटे के भीतर किया जाएगा।
70 लाख टन धान की होगी खरीद
चालू वित्तीय वर्ष में खाद्य विभाग, पीसीएफ, पीसीयू, मंडी परिषद, यूपीएसएम और भारतीय खाद्य निगम की छह क्रय एजेंसियों के चार हजार क्रय केंद्रों के माध्यम से 70 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के दौरान हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी में धान क्रय की अवधि एक अक्टूबर से 31 जनवरी तक होगी। जबकि लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, चित्रकूट, अयोध्या, देवीपाटन, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, वाराणसी, मीरजापुर एवं प्रयागराज मंडल में एक नवंबर से 29 फरवरी तक धान की खरीद की जाएगी। किसानों से धान खरीद कंप्यूटराइज्ड सत्यापित खतौनी, आधार कार्ड के आधार पर की जाएगी। वहीं, रेवेन्यू रिकार्ड के माध्यम से कृषकों द्वारा बोये गए रकबे का सत्यापन किया जाएगा।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं