नई दिल्ली (मा.स.स.). युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) ने इस साल अगस्त में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की तैयारी के लिए राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता अविनाश साबले के स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में प्रशिक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अविनाश साबले के स्विट्जरलैंड प्रशिक्षण शिविर के खर्च को मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के तहत कवर किया जाएगा। इसमें अविनाश और उनके कोच का हवाई किराया, वीजा शुल्क, स्थानीय परिवहन लागत, बोर्डिंग और लॉजिंग शुल्क और अन्य खर्चों के साथ साथ आउट ऑफ पॉकेट अलाउंस (ओपीए) को भी कवर किया जाएगा।
साबले अपने कोच स्कॉट सिमंस के साथ विश्व चैंपियनशिप के लिए बुडापेस्ट, हंगरी जाने से पहले 7 अगस्त 2023 से 16 अगस्त 2023 (10 दिन) तक सेंट मोरिट्ज में प्रशिक्षण लेने वाले हैं। साबले के प्रस्ताव के अलावा एमओसी ने विभिन्न डब्ल्यूटीटी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए 8 टेबल टेनिस खिलाड़ियों के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है। टॉप्स के टेबल टेनिस खिलाड़ी जिनके प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है –
1) मनिका बत्रा – डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर बैंकॉक, थाईलैंड
2) साथियान ज्ञानसेकरन – डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर बैंकॉक, थाईलैंड
3) पायस जैन – डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर बैंकॉक, थाईलैंड
4) मानुष शाह – डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर बैंकॉक, थाईलैंड
5) श्रीजा अकुला – डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर बैंकॉक, थाईलैंड
6) अर्चना कामथ – डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर बैंकॉक, थाईलैंड
7) यशस्विनी घोरपड़े – डब्ल्यूटीटी यूथ स्टार कंटेंडर, पॉडगोरिका और डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर बैंकॉक, थाईलैंड
8) दीया चितले – डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर बैंकॉक, थाईलैंड
इन टेबल टेनिस खिलाड़ियों का विमान किराया, वीजा शुल्क, स्थानीय परिवहन लागत, बोर्डिंग और लॉजिंग शुल्क सहित अन्य खर्च टॉप्स द्वारा वहन किए जाएंगे।
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं