नई दिल्ली. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस वक्त बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं। ऐसे में भारतीय कप्तान को वेस्टइंडीज दौरे के कुछ हिस्सों में आराम दिया जा सकता है। 27 जून को बेंगलूर में दलीप ट्रॉफी शुरू होने से एक दिन पहले सिलेक्टर्स वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान कर सकते हैं।
टेस्ट या वनडे से रोहित हो सकते हैं बाहर-
12 जुलाई को डोमिनिका में पहले टेस्ट के साथ शुरू वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत होने जा रही है। इसके बाद दूसरा टेस्ट त्रिनिदाद में होगा। रोहित आईपीएल 2023 और इंग्लैंड में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौरान कुछ थके हुए लग रहे थे।
रोहित से होगी चर्चा-
सूत्रों के अनुसार सिलेक्टर्स चाहते हैं कि रोहित वेस्टइंडीज दौरे के कुछ गेम्स में आराम करें। इसके टेस्ट या आठ मैचों की व्हाइट-बॉल सीरीज (तीन वनडे और पांच टी20I)के दौरान टीम से बाहर हो सकते हैं। सिलेक्टर्स इस पर रोहित से बात करेंगे और फिर फैसला लेंगे।
रोहित का परफॉर्मेंस-
रोहित ने आईपीएल-2023 में 16 मैचों में 20.75 की औसत से दो अर्धशतक के साथ सिर्फ 332 रन बनाए। इसके साथ ही ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहली पारी में वह 15 और दूसरी पारी में 43 रन बनाकर आउट हुए।
रहाणे को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी-
अगर रोहित को टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा तो संभावना है कि अजिंक्य रहाणे उन्हें दौरे के लिए स्टैंड-इन कप्तान बनाया जाएगा। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अजिंक्य रहाणे ने 89 और 46 रन बनाकर शानदार वापसी की।
ये खिलाड़ी भी हो सकते है बाहर-
इसके साथ ही टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी टेस्ट के लिए आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा पर भी टीम में अपनी जगह बनाए रखने का दबाव है, लेकिन अगर रोहित और विराट कोहली दोनों को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में जगह नहीं दी जाती है तो पुजारा के टीम में शामिल होने की पूरी उम्मीद है। भारत का वेस्टइंडीज दौरा 2023-25 डब्ल्यूटीसी सत्र की पहली सीरीज होगी।
साभार : दैनिक जागरण
भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं