रविवार, दिसंबर 22 2024 | 01:18:19 PM
Breaking News
Home / राज्य / राजस्थान / आईएएस टीना डाबी के आदेश पर पाक विस्थापित हिन्दू परिवारों के घर पर चला बुलडोजर

आईएएस टीना डाबी के आदेश पर पाक विस्थापित हिन्दू परिवारों के घर पर चला बुलडोजर

Follow us on:

जयपुर: चर्चित आईएएस टीना डाबी के एक आदेश ने दर्जनों पाक विस्थावित हिन्दुओं के आशियाने उजाड़ दिए हैं। टीना डाबी जैसलमेल कलेक्टर हैं और उन्होंने यूआईटी के अधिकारियों को आदेश दिए कि अमर सागर इलाके में डेरा डाले बैठे लोगों की बस्ती को हटा दिया जाए। फिर क्या था, सरकारी पीला पंजा चला। यूआईटी के सहायक अभियंता की अगुवाई में दस्ता जैसलमेर के अमर सागर इलाके में पहुंचा और दर्जनों आशियानों पर बुलडोजर चला दिया। कई सालों से रह रहे इन परिवारों को कुछ ही घंटों में बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। ये पाक विस्थापित हिन्दु परिवार सालों पहले भारत आए थे। भारत की नागरिकता के लिए सैकड़ों परिवारों के प्रकरण लंबित हैं। इसी बीच इन परिवारों को उजाड़ दिया गया।

पाकिस्तान में होने वाले जुल्मों से परेशान होकर ये परिवार जैसे तैसे भारत आए थे। जैसलमेर के अमर सागर इलाके में अस्थायी तौर पर रहते हुए मजदूरी करके ये लोग अपना गुजारा कर रहे हैं। यहां अधिकतर मकान कच्चे थे और कुछ लोगों ने बारिश और भीषण गर्मी से बचने के लिए पक्के निर्माण करा लिए थे। जिला प्रशासन ने इन्हें अवैध अतिक्रमण बताते हुए ध्वस्त करने के आदेश जारी कर दिए। मई के महीने में जैसलमेर सहित पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया। इस भीषण गर्मी में जिला कलेक्टर के एक आगेश से पाक विस्थापित परिवारों के आशियाने ध्वस्त कर दिए। कार्रवाई के दौरान पीड़ित परिवार रोते बिलखते रहे लेकिन किसी को इन पर तरस नहीं आया।

पाक विस्थापित परिवारों के सिर से आशियाना छिन जाने से पीड़ित परिवारों का कहना है कि पहले कई सालों तक उन्होंने पाकिस्तान में जुल्म सहे थे। अब भारत आकर जीवन यापन कर रहे थे लेकिन यहां भी उन पर जुल्म हो रहा है। आशियाना उजाड़ने के बजाय इन परिवारों के रहने का इंतजाम किया जा सकता था। कार्रवाई के दौरान महिलाएं रोती रही और बच्चे बिलखते रहे। प्रशासन के अधाकिरियों को फिर भी दया नहीं आई। यूटीआई के कर्मचारी इनके घरों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर रहे थे और पास में खड़ा पुलिस का भारी जाब्ता सब देखता रहा।

साभार : नवभारत टाइम्स

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

अशोक गहलोत के पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा को गिरफ्तार होने के कुछ देर बाद मिली जमानत

जयपुर. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्व OSD …