शुक्रवार, नवंबर 22 2024 | 03:42:40 AM
Breaking News
Home / राज्य / दिल्ली / भाजपा ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए नियुक्त किये प्रभारी

भाजपा ने दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए नियुक्त किये प्रभारी

Follow us on:

नई दिल्ली. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने के लिए भारतीय जनता (BJP) ने बड़ी रणनीति तैयार की है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए दिल्ली बीजेपी ने शुक्रवार को प्रभारियों के नामों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने सातों सीटों को जीतने का दारोमदार वरिष्ठ और संगठन में पकड़ रखने वाले नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है. इसके साथ ही बीजेपी ने जिला और मोर्चों के प्रभारियों की भी घोषणा कर दी है.

इन नेताओं को मिला मौका

बता दें बीजेपी ने जिन नेताओं पर लोकसभा चुनाव के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी हैं उन्हें संगठन विस्तार से लेकर संगठन को मजबूत करने का लंबा अनुभव है. इसीलिए पार्टी ने पूर्व महामंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह को नई दिल्ली लोकसभा सीट का प्रभारी, हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली सीट का प्रभारी, योगेन्द्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली का प्रभारी और कमलजीत सहरावत को उत्तर पूर्वी दिल्ली का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

राजीव बब्बर को मिली ये सीट

वहीं राजेश भाटिया को चांदनी चौक लोकसभा सीट, राजीव बब्बर को दक्षिणी दिल्ली सीट और जय प्रकाश को पश्चिमी दिल्ली सीट का प्रभारी नियुक्त किया गया है. बीजेपी ने दिल्ली में जिला प्रभारी और सह-प्रभारी भी नियुक्त किए हैं. वहीं पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी. इतना नहीं भाजपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की टीम में रहे पदाधिकारियों को भी टीम में पदोन्नति दी है. युवा मोर्चा में विक्रम बिधूड़ी को प्रभारी बनाया गया है.

इसी प्रकार से महिला मोर्चा के लता गुप्ता, अनुसूचित जाति मोर्चा में करम सिंह कर्मा, ओबीसी मोर्चा में जेपी तोमर, अल्पसंख्यक मोर्चा में मोहम्मद हारुन युसुफ, पूर्वांचल मोर्चा में विजय भगत, अनुसूचित जन जाति मोर्चा में पूर्व महापौर सुनीता कांगड़ा को प्रभारी बनाया गया ज्ञात हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी सात सीटों पर जीत हासिल की थी.

साभार : एबीपी न्यूज़

भारत : 1857 से 1957 (इतिहास पर एक दृष्टि) पुस्तक अपने घर/कार्यालय पर मंगाने के लिए आप निम्न लिंक पर क्लिक कर सकते हैं

https://www.amazon.in/dp/9392581181/

https://www.flipkart.com/bharat-1857-se-1957-itihas-par-ek-drishti/p/itmcae8defbfefaf?pid=9789392581182

मित्रों,
मातृभूमि समाचार का उद्देश्य मीडिया जगत का ऐसा उपकरण बनाना है, जिसके माध्यम से हम व्यवसायिक मीडिया जगत और पत्रकारिता के सिद्धांतों में समन्वय स्थापित कर सकें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हमें आपका सहयोग चाहिए है। कृपया इस हेतु हमें दान देकर सहयोग प्रदान करने की कृपा करें। हमें दान करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें -- Click Here


* 1 माह के लिए Rs 1000.00 / 1 वर्ष के लिए Rs 10,000.00

Contact us

Check Also

सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर के 12वीं तक के स्कूल बंद करने का दिया आदेश

नई दिल्ली. दिल्ली की हवा डेंजर लेवल पर पहुंच गई है. बढ़ते एयर पॉल्यूशन (Delhi …